HOMEKATNI

Katni पुलिस हो गई किडनैप! ट्रक वाला आरक्षक को बैठा कर भाग खड़ा हुआ, मोहकमे में मचा हडकंप, जानिए पूरी स्टोरी

पुलिस हो गई किडनैप! ट्रक वाला आरक्षक को बैठा कर भाग खड़ा हुआ, मोहकमे में मचा हडकंप, जानिए पूरी स्टोरी

कटनी। Katni कटनी पुलिस के साथ आज एक अजीबोगरीब घटना या कहें वारदात घटित हुई। पुलिस आरक्षक को ट्रक में बैठा कर एक चालक भाग खड़ा हुआ।

आइये इस पूरे मामले को समझते हैं। दरअसल आज सुबह एक ओव्हर लोड ट्रक जो चांडक चौक के पास पुलिस ने इसलिये रोक लिया क्योंकि यह मिशन चौक के रेलवे पुलिया में लगे लोहे के गार्डर के नीचे से निकल नहीं पाता।

पुलिस ने ट्रक चालक से कहा कि वह बाईपास से होकर जाए। इस बात पर ट्रक चालक तथा मौजूद पुलिस के ASI के बीच बहस हो गई। बहस के बाद पुलिस ने ट्रक को जप्त कर थाने में खड़ा कराने कहा। इस पर भी चालक तैयार नहीं था। जिसके बाद मौजूद अधिकारी ने एक आरक्षक को ट्रक में बैठाया इसे कोतवाली में खड़ा करने को कहा। ट्रक लेकर चालक आगे बढ़ा लेकिन वह बिना रुके तेज गति से ट्रक बढ़ाता गया।

बैठे पुलिस वाले ने फोन कर अधिकारियों को बताया कि उसे एक तरह से किडनैप कर ट्रक वाला भाग रहा है। हरकत में आई पुलिस ने ट्रक का पीछा किया बायपास के आगे उसे रोका तो चालक उतर कर भाग गया। इस घटना के बाद पुलिस मोहकमे में हड़कंप मच गया। आरोपी चालक की तलाश जारी है। इस अजीबोगरीब घटना की चर्चा पूरे मोहकमे में चल रही है।

Show More
Back to top button