HOMEMADHYAPRADESH

MP Sarpanch Power गांवों के विकास की डोर फिर सरपंचों के हाथ, CM शिवराज ने वापस दिए अधिकार

MP Sarpanch Power गांवों के विकास की डोर फिर प्रधानों के हाथ, CM ने वापस दिए अधिकार

MP Sarpanch Power: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने प्रदेश के सरपंचों को फिर से खुशियों की सौगात दी है. मुख्यमंत्री ने प्रधानों को वित्तीय अधिकार लौटाने आदेश दे दिया है. शिवराज सरकार ने 12 दिन बाद ही अपना फैसला पलट दिया. सीएम ने कहा कि जनता की ताकत से ही सारे काम होते हैं, इसलिए प्रधानों को प्रशासकीय अधिकार लौटा रहा हूं. सीएम ने पंचायत, जनपद पंचायत और जिला पंचायत स्तर वित्तीय अधिकार लौटाने की घोषणा की. हालांकि इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं सामाजिक गतिविधियों को आगे बढ़ना चाहता हूं. इसलिए अधिकार दे रहा है, लेकिन एक चेतावनी भी है कि अगर सरपंचों ने दुरुपयोग किया तो अधिकार वापस भी ले लूंगा.

बेटी के पैदा होने पर गांव में मनाएं खुशियां
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को पंचायतों की प्रशासकीय समितियों और उनके प्रधानों को से वर्चुअल बातचीत की. सीएम ने कहा कि लोकतंत्र में निर्वाचित प्रतिनिधि जनता के प्रति जवाबदेह होता है. मैंने प्रशासकीय समिति बनाकर आप लोगों को जिम्मेदारी सौंपी थी. आज मैं आपको एक जिम्मेदारी सौंपना चाहता हूं. कोविड की तीसरी लहर आ चुकी है, हम सभी को फिर से मैदान में उतरना होगा. जनता के कामों को देखना आपकी प्राथमिकता है. सीएम ने कहा एक बात तय करें आपके गांव में कोई कुपोषित न रहे. मनरेगा, पेयजल, अंत्योदय की योजनाएं ठीक तरीके से चलें इसका पूरा ध्यान दें. गांवों में बेटियों के जन्म पर खुशियां मनाएं, बेटियों की पूरी जिम्मेदारी सरकार है.

Show More

Related Articles

Back to top button