HOMEMADHYAPRADESH

Corona Infection MP में ब्लैक फंगस से डॉक्टर की 1 आंख की रोशनी गई

MP में ब्लैक फंगस से डॉक्टर की 1 आंख की रोशनी गई

होशंगाबाद। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित (Corona Infection) मरीज को ठीक होने के बाद एक नई बीमारी ने चिंता में डाल दिया है। इस बीमारी मध्य प्रदेश के इंदौर और भोपाल में कई केस सामने आये हैं। इस नई नई बीमारी ने लोगों की नींद उड़ा दी है, वो है ब्लैक फंगस (Black Fungus). बुधवार को इटारसी के एक डॉक्टर की ब्लैक फंगस के संक्रमण से एक आंख की रोशनी चली गई है. ब्लैक फंगस का होशंगाबाद जिले में यह पहला मामला है।

कराया गया था। इलाज के बाद डॉ. वर्मा कोरोना से तो ठीक हो गए, लेकिन उनकी आंखों में ब्लैक फंगस आ गया। इन्फेक्शन इतनी तेजी से बढ़ा कि डॉ. वर्मा की एक आंखें की रोशनी चली गई।डॉ. वर्मा की हालत बिगड़ती जा रही है, और उनकी आंखों का इंफेक्शन बढ़ता जा रहा है. पिछले दिनों डॉ. वर्मा की मां को भी कोविड हुआ था, काफी इलाज कराने के बाद भी वह ठीक नहीं हो पाईं और अंत में उनकी मौत हो गई।
होशंगाबाद के नर्मदा अपना अस्पताल के संचालक डॉक्टर राजेश शर्मा ने बताया क‍ि ब्लैक फंगस हमेशा कान और नाक में रहता है। कोरोना पीड़ित की इम्युन‍िटी कम होने से यह हावी हो रहा है। खासकर डायब‍िटीज के पेशेंट को अधिक खतरा है. यह नाक से होकर जबड़े और मस्त‍िष्क में पहुंच रहा है। मरीज को स‍िर में दर्द या गले में खराश हो तो वह तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें।

Related Articles

Back to top button