HOMEराष्ट्रीय

Indian Railway News: भारतीय रेलवे ने की 70 फीसद निरस्त ट्रेनों को चलाने की तैयारी, यहां देखें लिस्ट

Indian Railway News: भारतीय रेलवे ने की 70 फीसद निरस्त ट्रेनों को चलाने की तैयारी, यहां देखें लिस्ट

Indian Railway News: कोरोना के मामले अब कम होने लगे हैं। इधर भारतीय रेलवे अपनी रफ्तार पकड़ने की तैयारी में है। महामारी के चलते कई ट्रेनों का संचालन बंद था। लेकिन अब रेलवे बोर्ड कई जोड़ी स्पेशल ट्रेन फिर से शुरू करने जा रही है। पूर्वोत्तर रेलवे ने 18 एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों को निरस्त किया हैं। जो 15 जून से चलना शुरू हो जाएंगी। सभी ट्रेनें दिल्ली व मुंबई रूट पर चलेंगी।

पूर्व मध्य रेलवे ने 24 विशेष ट्रेनों की सेवाएं शुरू की

पूर्व मध्य रेलवे 5 और 6 जून से विशेष ट्रेनों की सेवाएं शुरू करने जा रहा है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्विटर कर जानकारी दी है। रेलवे ने कहा कि ट्रेनों का स्टॉपेज, समय और रूट पहले की तरह ही रहेगा।

पांच और छह जून से शुरू होने वाली ट्रेनों की लिस्ट

ट्रेन संख्या 05591/0552 दरभंगा-हरनगर डेमू पैसेंजर स्पेशल 5 जून से शुरू

संख्या 05579 दरभंगा-झांझारपुर डमू पैसेंजर स्पेशल 5 जून से शुरू

ट्रेन संख्या 05580 झंझारपुर-दरभंगा डेमू पैसेंजर स्पेशल 6 जून से शुरू

ट्रेन संख्या 05230/05229 सहरसा-बरहरा कोठी डेमू पैसेंजर स्पेशल 5 जून से शुरू

ट्रेन संख्या 05238/05237 बरहरा कोठी-बनमनखी डेमू पैसेंजर स्पेशल 5 जून से शुरू

ट्रेन संख्या 03224/03223 राजगीर-फतुहा मेमू पैसेंजर स्पेशल 5 जून से से शुरू

ट्रेन संख्या 03641/03642 पं दीन दयाल उपाध्याय जं-दिलदारनगर जं पैसेंजर स्पेशल 5 जून से फिर से शुरू

ट्रेन संख्या 03647/03648 दिलदारनगर-ताड़ीघाट पैसेंजर स्पेशल 5 जून से शुरू

ट्रेन संख्या 03356/03355 गया-किउल मेमू पैसेंजर स्पेशल 5 जून से शुरू

ट्रेन संख्या 05519/05520 वैशाली-सोनपुर डेमू स्पेशल 5 जून से शुरू

ट्रेन संख्या 03368 सोनपुर-कटिहार मेमू स्पेशल 5 जून से शुरू l

ट्रेन संख्या 03367 कटिहार-सोनपुर मेमू स्पेशल 6 जून से शुरू

बिहार और उत्तरप्रदेश के यात्रियों को राहत

रेलमंत्री पीयूष गोयल ने बिहार और उत्तरप्रदेश के रेल यात्रियों को बड़ी राहत दी है। उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट कर बताया कि गोरखपुर-पनवेल, गोरखपुर-आनंद विहार और छपरा-पनवेल के बीच ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन सेवा शुरू की जा रही है। यह ट्रेनें झांसी, कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, और बलिया जैसे शहरों से होकर जाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button