MP Mahila Congress मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की कार्यकारणी घोषित, देखें लिस्ट

MP Mahila Congress मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की कार्यकारणी घोषित, देखें लिस्ट

MP Mahila Congress मध्यप्रदेश महिला कॉंग्रेस की नवीन कार्यकारिणी घोषित कर दी गई है।  अखिल भारतीय महिला कॉंग्रेस की अध्यक्ष सुश्री नेट्टा डिसूजा एवं प्रभारी महामंत्री डॉ.ओनिका मेहरोत्रा द्वारा प्रदेश महिला कॉंग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिला शहर अध्यक्षों की नवीन सूची जारी की है ।

श्रीमती अर्चना जायसवाल ने बताया कि मध्यप्रदेश महिला कॉंग्रेस की नवनिर्मित कार्यकारिणी का गठन होकर सूची जारी हुई। जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष, महामंत्री, सचिव, सहसचिव, कार्यकारिणी सदस्य बनाये गये। साथ ही जिला/शहर महिला अध्यक्षों की भी नियुक्ति की गयी ।

विधायक कल्पना वर्मा रैगाव, विधायक सुनिता पटेल गाडरवाड़ा, पूर्व विधायक उषा चौधरी सतना, रेखा वर्मा पूर्व मेयर, यास्मिन शेरानी, गीता शरद तिवारी, सीमा समाधिया ग्वालियर, प्रतिभा तोमर भोपाल, अणिमा उबेजा खंडवा, अंजना चतुर्वेदी छतरपुर, प्रीतिसिंह राठौर बुरहानपुर इत्यादी उपाध्यक्ष बनाये गये ।

रूबीना खान इन्दौर, रूपा उरेती डिण्डोरी, मनीषा राय नरसिंहपुर, रूचि राय ग्वालियर, रविमाला चित्रकूट, सोनिया शुक्ला इन्दौर, सेना पटेल अलीराजपुर, पुष्पा शर्मा धार, मीनासिंह पन्ना, अंबिका पाठक भोपाल, राशिदा मुस्तफा, रशिदा खानम विदिशा, संध्या भूता भिण्ड इत्यादि को महामंत्री बनाया गया।

खुर्शिद अंसारी जबलपुर, प्रमिला धुर्वे बैतुल, संजु जाटव भिण्ड, शशी यादव इन्दौर, शशी राय सागर, जहॉआरा कटनी, सईदा खान खरगोन, गंगा मोहन राजगढ, शोभा उपाध्याय जबलपुर, राशिदा मुस्तफा भोपाल, सावित्रीसिंह उमरिया, सीमा बोयत इन्दौर, आरिफा खान नरसिंहपुर इत्यादी महिलाओं को सचिव बनाया गया।

निकिता सिंह सिवनी, संध्या नायक दमोह, कुसुम चहार रतलाम, निशा शुक्ला इन्दौर, संगीता रा हरदा, अरूणा पांडे महू, शाहजहॉ खान भोपाल इत्यादि को सहसचिव बनाया गया, इसके अलावा प्रिती वर्मा रीवा, रीटा डागरे इन्दौर एवं सीमा गुर्जर टिमरनी कार्यकारिणी सदस्य बनाए गये है।
उज्जैन में श्रीमती अनिता गोसर एवं ग्रामीण श्रीमती रीता बड़गुजर को बनाया है तथा ग्वालियर से श्रीमती मीनू परिहार को शहर एवं गुंजा जाटव को ग्रामीण अध्यक्ष, इन्दौर में श्रीमती साधना भंडारी एवं श्रीमती जया तिवारी को अध्यक्ष बनाया गया है।

इन्दौर ग्रामीण श्रीमती रीना बोरासी, अनुभा शर्मा जबलपुर अध्यक्ष बनाया गया है।

जिलाध्यक्ष भिण्ड रेखा भदोरिया, रतलाम ग्रामीण अध्यक्ष वंदना पुरोहित, बुरहानपुर ग्रामीण बबीता वास्केल, दमोह रजनी ठाकुर, बालाघाट रचना लिल्हारे, हरदा प्रमिला ठाकुर, मुरैना ग्रामीण संजु शर्मा, टीकमगढ पूनम जायसवाल, रायसेन प्रिती ठाुकर, होशंगाबाद स्वाति गौर, सागर शहर महज़बीन अली इत्यादि अध्यक्ष बदले गये।

प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती अर्चना जायसवाल व वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती नूरी खान, श्रीमती कविता पाण्डे, श्रीमती जमनामरावी व श्रीमती रश्मि ने कहा कि नई कार्यकारिणी गठित होने में महिलाओं कार्यकर्ताओं में उत्साह है एवं सभी पदाधिकारी अपनी टीम के साथ भाजपा सरकार के सामने एक सशक्त विपक्ष का कार्य करके मिशन 2023 में प्रदेश में कॉंग्रेस की सरकार लाने में प्रमुख भूमिका निभायेगी ।

उन्होंने कहा कि हम सभी सुश्री नेट्टा डिसूजा, कार्यवाहक अध्यक्ष राष्ट्रीय महिला कॉंग्रेस, माननीय कमलनाथ जी अध्यक्ष म.प्र.कॉंग्रेस कमेटी एवं डॉ.ओनिका मेहरोत्रा जी का आभार व्यक्त करते है। लीगल सेल की प्रदेश प्रभारी सुश्री विनिता पाठक, अल्पसंख्यक सेल की प्रदेश प्रभारी श्रीमती शबिस्ता ज़की एवं प्रमुख प्रवक्ता श्रीमती अंजुसिंह बघेल, कार्यालय प्रभारी श्रीमती प्रतिभा विक्टर बनाये गये है।

Exit mobile version