HOMEराष्ट्रीय

School Closed भारी प्रदूषण के चलते राजधानी के सभी स्कूल 8 नवंबर तक बन्द

School Closed भारी प्रदूषण के चलते राजधानी के सभी स्कूल 8 नवंबर तक बन्द

School Closed दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग ने सभी प्राइमरी स्कूलों को 8 नबंवर तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। आदेश में बाहरी गतिविधियों जैसे खेल और प्रार्थना सभा पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है। इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ऐलान किया था कि दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति में सुधार होने तक शनिवार से सभी प्राइमरी स्कूल बंद रहेंगे।

साथ ही उन्होंने कहा कि हम दिल्ली में ऑड-ईवन को फिर से लागू करने पर विचार कर रहे हैं। वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी स्कूलों में भी आठवीं कक्षाओं तक के छात्रों के लिए अगले मंगलवार तक ऑनलाइन पढ़ाई का आदेश जारी किया गया है। स्कूलों से कहा गया है कि अगर संभव हो तो नौवीं से 12वीं कक्षाओं की पढ़ाई भी ऑनलाइन कराई जाए।

Show More
Back to top button