HOME
फारूक अब्दुल्ला का आपत्तिजनक बयान, कहा- पाकिस्तान की बर्बादी के लिए भारत जिम्मेदार


बता दें कि कुछ ही दिन पहले फारुख अब्दुल्ला गुलाम कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा बताकर भी विवादों में घिरते नजर आए थे। उनका ये बयान ऐसे समय पर आया है जब पाकिस्तानी सेना द्वारा सीमापार से गोलाबारी और आतंकियों द्वारा घुसपैठ की कोशिशें लगातार जारी हैं। बता दें कि पिछले कुछ दिनों में कुपवाड़ा समेत कश्मीर घाटी के कई स्थानों पर पाकिस्तान द्वारा गोलाबारी की घटनाएं हुईं हैं, जिसमें कई जवान शहीद हुए हैं।