HOMEKATNI

KATNI आकाशीय बिजली गिरने से बालिका की मौत, आधा दर्जन बच्चे घायल

आकाशीय बिजली गिरने से बालिका की मौत, आधा दर्जन बच्चे घायल

कटनी के समीप ग्राम टिकरिया में आज शाम गरज चमक के साथ बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से एक 14 वर्षीय बालिका की मृत्यु की खबर है।

KATNI आकाशीय बिजली गिरने से बालिका की मौत, आधा दर्जन बच्चे घायल

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक  रचना सिंह ठाकुर 14 वर्ष पिता रमेश सिंह ठाकुर निवासी टिकरिया निवार जंगल से लगे खेत मे बकरियां चरा रहीं थीं तभी अचानक यहां बिजली गिर गई जिसकी चपेट में रचना आ गई।

घटना आज शाम 4:30 बजे के लगभग की है। इसके आलावा बच्चे निधी ठाकुर उम्र 14, रमन सिंह, प्राची ठाकुर 14, केशव सिंह, रामु 8 वर्ष,  रमन सिंह भी घायल हुए हैं।

परिजनों द्वारा कटनी जिला अस्पताल में लाया गया जहाँ मृतक बच्ची का पीएम कराया जा रहा है। अन्य बच्चों का उपचार किया जा रहा है।

news updating…

Show More
Back to top button