HOMEराष्ट्रीय

Heroin ट्रॉली बैग में मिली 80 करोड़ की हेरोइन, मुंबई एयरपोर्ट पर जब्त केरल का है आरोपी

Heroin worth 80 crores found in trolley bag

Heroin worth 80 crores found in trolley bag मुंबई एयरपोर्ट पर केरल के एक यात्री के पास से 80 करोड़ रुपये मूल्य की 16 किलो हेरोइन जब्त की गई है। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने यह कार्रवाई की।

डीआरआई के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर बुधवार को इस यात्री को तलाशी के लिए रोका गया। जब उसके सामान की तलाशी ली गई तो उसके पास से प्रतिबंधित पदार्थ मिला।

डीआरआई अधिकारी ने बताया कि आरोपी मादक पदार्थ को एक ट्रॉली बैग के अंदर छिपाकर लाया था। मामले में केरल निवासी आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच जारी है।

Show More
Back to top button