HOMEMADHYAPRADESH

MP News निमोनिया के इलाज के नाम पर मासूम को गर्म सलाखों से 51 बार दागा

MP News निमोनिया के इलाज के नाम पर मासूम को गर्म सलाखों से 51 बार दागा

MP News निमोनिया के इलाज के नाम पर मासूम को गर्म सलाखों से 51 बार दागा गया यह कोई काल्पनिक कहानी या फिल्मी दृश्य नहीं बल्कि एमपी के शहडोल जिले में घटित एक कुप्रथा का उदाहरण है।

एक बार फिर निमोनिया के इलाज के नाम पर मासूम बच्‍चों को गर्म सलाखों से दागने का मामला सामने आया है। जिला मुख्यालय में ही ऐसी घटना सामने आई है। निमोनिया व सांस लेने में तकलीफ से जूझ रही तीन माह की दुधमुंही बच्ची को स्वजनों ने 51 बार गर्म सलाखों से पेट मे दागा। जिसके चलते बच्ची की हालत बिगड़ गई और मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।

शहडोल जिला मुख्यालय शहडोल के पुरानी बस्ती निवासी तीन माह की दुधमुंही बच्ची रुचिता कोल जन्म के बाद से ही बीमार रहती थी। निमोनिया और धड़कन तेज चलने की समस्या हुई तो परिजनों ने इलाज के नाम पर बालिका को गर्म सलाखों से 51 बार दाग दिया। इससे बच्ची की हालत में सुधार नहीं आया बल्कि गर्म सलाखों से दागने के चलते बच्ची और बीमार हो गई। मेडिकल कालेज में शिशु रोग विभाग की टीम के निगरानी में बालिका का इलाज हो रहा है। बालिका की हालत गंभीर बनी हुई।

Related Articles

Back to top button