HOMEKATNIMADHYAPRADESH

विधायक, कलेक्टर व केन्द्रीय विद्यालय संगठन के अधिकारियों ने केन्द्रीय विद्यालय झिंझरी स्कूल को पुराने शासकीय कन्या महाविद्यालय के भवन में संचालित करने की संभावनाओं का लिया जायजा

विधायक, कलेक्टर श्री यादव और केंद्रीय विद्यालय संगठन के अधिकारियों ने किया संयुक्त निरीक्षण

कटनी। जिले के लिए स्वीकृत हुआ नया केन्द्रीय विद्यालय झिंझरी नंबर 3 नगर निगम कार्यालय के समीप स्थित पुराने शासकीय कन्या महाविद्यालय के भवन में संचालित करने की संभावनाओं का बुधवार को जायजा लिया गया।

इस दौरान विधायक मुड़वारा श्री संदीप जायसवाल, कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत, जबलपुर से आये केन्द्रीय विद्यालय संगठन के क्षेत्रीय कार्यालय के उपायुक्त डीआर मीणा और केन्द्रीय विद्यालय एन.के.जे. के प्राचार्य एवं केन्द्रीय विद्यालय झिंझरी नंबर 3 के प्रभारी प्राचार्य पंकज कुमार जैन मौजूद रहें।

निरीक्षण के दौरान बताया गया कि यहां नये केन्द्रीय विद्यालय झि़ंझरी नंबर 3 को शुरू करने के लिए प्रारंभिक तौर पर न्यूनतम 7 वाय 7 मीटर क्षेत्रफल वाले 15 कमरों की आवश्यकता पड़ेगी। केन्द्रीय विद्यालय संगठन के अधिकारियों ने पुराने कन्या महाविद्यालय के भवन और यहां उपलब्ध कमरों व शौचालय आदि की उपलब्धता पर संतोष जताया ।

पुराने शासकीय कन्या महाविद्यालय के भवन में वर्तमान में कमरों की मरम्मत, रंगाई-पुताई का कार्य जारी है। साथ ही शौचालयों की भी मरम्मत व सुधार कार्य यहां पर प्रगति पर होना पाया गया।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम कटनी प्रदीप कुमार मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी पीपी सिंह, आयुक्त नगर निगम नीलेश दुबे, जिला परियोजना समन्वयक केके डेहेरिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Show More
Back to top button