Mahakal Corridor: जून में उज्जैन आएंगे PM Modi महाकाल कारिडोर का लोकार्पण करेंगे

Mahakal Corridor: जून में उज्जैन आएंगे PM Modi महाकाल कारिडोर का लोकार्पण करेंगे

Mahakal Corridor प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जून में उज्जैन आएंगे। वे यहां ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर विस्तार योजना के प्रथम चरण के महाकाल कारिडोर सहित 310 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने उज्जैन स्मार्ट सिटी कंपनी को मई में काम पूरा कराने के निर्देश दिए हैं। कंपनी के सीईओ आशीष पाठक ने 15 मई से पहले सारे काम पूर्ण करवाने का दावा किया है। काम फिनिशिंग स्तर पर चल रहे हैं।

प्रदेश सरकार 700 करोड़ रुपये खर्च कर महाकाल मंदिर परिसर को आठ गुना बड़ा और खूबसूरत बना रही है। प्रथम चरण में 310 करोड़ रुपये के आठ कार्य धरातल पर आकार ले चुके हैं। महाकाल कारिडोर, फेसिलिटी सेंटर, सरफेस पार्किंग, महाकाल द्धार निर्माण सहित ज्यादातर काम पूर्णत: की ओर हैं। काम पूरे होने पर महाकाल मंदिर क्षेत्र आठ गुना बड़ा और खूबसूरत नजर आएगा।

Exit mobile version