रसोईया बहनों एवं आउट सोर्स कर्मचारी की वेतन संबंधी समस्या के समाधान हेतु मध्यप्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ ने लिखा पत्र

कटनी। मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ जिला कटनी जिलाध्यक्ष पूर्णेश उइके एवं मीडिया प्रभारी अनिल पांडे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि समस्त प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय में मिड डे मील का कार्य करने वाली रसोईया बहनों का सितंबर माह का मानदेय का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है एवं समस्त विभागों में कार्यरत आउट सोर्स कर्मचारी (डाटा इंट्री ऑपरेटर भृत्य, सफाई कर्मी वार्ड बॉय चौकीदार गार्ड अन्य) को विगत 03 माहों से वेतन भुगतान नहीं हुआ है व बड़े हुए वेतन के एरियर्स का भुगतान नहीं हुआ है उनके प्रोविडेंट फंड की जानकारी वेतन स्लिप भी अपडेट नहीं हो रही है जिससे वेतन की सही जानकारी प्राप्त नहीं हो पा रही है जबकि उद्यमिता विकास केंद्र (सेडमैप) भोपाल के द्वारा समस्त विभागों में कार्यरत आउट सोर्स कर्मचारी के वेतन भुगतान हेतु पत्र जारी किया जा चुका है किंतु अभी तक विभागों के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई जबकि दीपावली त्योहार नजदीक है ।
अतः रसोईया बहनों एवं आउट सोर्स कर्मचारी की वेतन संबंधी समस्या के समाधान एवं दीपावली पर्व के पूर्व वेतन मानदेय भुगतान करने हेतू संघ ने जिला कलेक्टर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कटनी को पत्र लिखकर मांग की है ताकि समस्त रसोईया बहनों एवं आउट सोर्स कर्मचारी भी दीपावली त्योहार अच्छे से मना सके वेतन के अभाव में कहीं उनका त्योहार फीका ना रह जाए।