Madhya Pradesh Anganbadi प्रत्येक शनिवार आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को कराया जाएगा बाल भोज

Madhya Pradesh Anganbadi प्रत्येक शनिवार आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को कराया जाएगा बाल भोज

Madhya Pradesh Anganbadi: मध्य प्रदेश के सभी 97135 आंगनबाड़ी केंद्रों में अब हर शनिवार को बाल भोज कराया जाएगा। इसमें केंद्र के सभी बच्‍चों को एक साथ बैठाकर उनकी पसंद (सरकार द्वारा तय भोजन सूची-मेनू के अनुसार) का भोजन दिया जाएगा। उसका एक फोटो खींचकर इंटरनेट मीडिया के माध्यम से राज्य के आला अधिकारियों को भी भेजा जाएगा, ताकि बच्‍चों को नियमित रूप से भोजन दिया जा रहा है या नहीं, इसकी पूरी जानकारी मिलती रहे।

भारत सरकार ने वर्ष 2030 तक कुपोषण मुक्त भारत का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य को पूरा करने में प्रदेश सरकार भी जुट गई है। आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण मटका, पोषण कार्नर शुरू किए गए हैं। बच्‍चों को दिए जाने वाले गर्म खाने में स्थानीय अनाज को शामिल किया गया है। इसी कड़ी में प्रत्येक शनिवार को बाल भोज कराने का निर्णय लिया गया है। 22 जुलाई को आयोजित वीडियो कान्फ्रेंसिंग में महिला एवं बाल विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव ने यह निर्देश दिए हैं।

Exit mobile version