Lokayukta Raid in Jabalpur हाउसिंग बोर्ड की महिला अधिकारी ले रही थी 5000 रिश्वत यूँ पकड़ा लोकायुक्त ने

Lokayukta Raid in Jabalpur हाउसिंग बोर्ड की महिला अधिकारी ले रही थी 5000 रिश्वत यूँ पकड़ा लोकायुक्त ने

Lokayukta Raid in Jabalpur जबलपुर में आज फिर लोकायुक्त ने एक महिला कर्मचारी को 5 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। महिला का नाम पुष्पा बैन है।

जानकारी के अनुसार लोकायुक्त ने हाउसिंग बोर्ड कॉर्पोरेशन में पदस्थ वरिष्ठ संपत्ति अधिकारी को 5000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला का नाम पुष्पा बैन हैं जो कि मध्य प्रदेश गृह निर्माण अधोसंरचना विकास मंडल जबलपुर में पदस्थ है। वो बैंक एनओसी देने के लिए रिश्वत मांग रही थी।

लोकायुक्त SP संजय साहू ने बताया कि जबलपुर निवासी जगदीश प्रसाद विश्वकर्मा ने शिकायत में बताया था कि उन्होंने एक मकान खरीदा था, पूरी किश्त देने के बाद भी मध्य प्रदेश गृह निर्माण अधोसंरचना विकास मंडल से एनओसी मिलनी थी पर इसके एवज में पुष्पा बैन जो वरिष्ठ संपत्ति अधिकारी है, उनके द्वारा 5000 रुपए रिश्वत मांगी जा रही थी।

लोकायुक्त पुलिस ने पुष्पा बैन को आज उनके कार्यालय में 5 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया (female officer arrested for taking bribe) हैं। छापामार कार्रवाई के समय लोकायुक्त में पदस्थ निरीक्षक नरेश बहरा, मंजू तिर्की सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Exit mobile version