kidnapping in jabalpur रेत कारोबारी के दिव्यांग बच्चे का दिनदहाड़े अपहरण, बदमाशों ने मांगी 15 लाख की फिरौती

रेत कारोबारी के दिव्यांग बच्चे का दिनदहाड़े अपहरण, बदमाशों ने मांगी 15 लाख की फिरौती

kidnapping in jabalpur गोसलपुर में 25 वर्षीय युवक का अपहरण कर उनके परिजनों से 15 लाख रुपए की फिरौती की मांग की गई है. दिन दहाड़े हुई अपहरण व फिरौती की वारदात से इलाके में दहशत का माहौल बना है. ऐसे में एक बार फिर जबलपुर के पुलिस के सामने चुनौती आ गई है कि अपहरणकर्ताओं को तलाश कर उन्हें सकुशल वापस लेकर आये. गोसलपुर पुलिस ने फिरौती के लिए अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शांतिनगर जुझारी निवासी मलखान सिंह पटेल रेत के धंधे से जुड़े हैं. उनका 25 साल का बेटा राहुल सिंह पोलियो के चलते एक हाथ व पैर से दिव्यांग है. वह बुधवार शाम को गायब हो गया था. पिता मलखान सिंह ने पुलिस को बताया कि उसे पड़ोस में तलाश किया गया. कई बार कॉल भी की गई. इस बीच अज्ञात अपहरणकर्ताओं ने कॉल कर युवक के पिता मलखान सिंह से फिरौती मांगी है.

अपहरणकर्ताओं ने 15 लाख की फिरौती मांगी
मलखान सिंह द्वारा गोसलपुर थाने में दर्ज कराई गई शिकायत में बताया गया है कि रात में उनके मोबाइल पर एक कॉल आया. कॉल करने वालों ने धमकाते हुए बोला कि उसका बेटा उनके पास है. अगर छुड़ाना चाहते हो, तो 15 लाख रुपए तैयार रखो. अपहरण व फिरौती के इस कॉल के बाद मलखान सिंह सकते में आ गए. उन्होंने पुलिस को खबर दी

Exit mobile version