खण्डवा नगर निगम आयुक्त हुए कोरोना संक्रमित, अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 140 हुई

खंडवा । Coronavirus Khandwa Update : खंडवा नगर निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट और आगर-मालवा जिले के बड़ौद जनपद पंचायत सीईओ मोहनलाल स्वर्णकार की रिपोर्ट मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव आई।

भट्ट ने एक जून को ही पदभार ग्रहण किया था। खंडवा में 45 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई।

पॉजिटिव मिले नगर निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट का सोमवार को सैंपल लिया गया था। इन्हें कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया है।

पॉजिटिव मिले जनपद पंचायत बड़ौद सीईओ मोहनलाल स्वर्णकार आगर के विवेकानंद कॉलोनी में निवास करते हैं।

इन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। सीएमएचओ डॉ. विजयसिंह के अनुसार 12 जून को सैंपल भेजा था।

जिले में 16 केस अभी तक सामने आए हैं। इनमें से मात्र एक उपचाररत है।धार जिले के धामनोद के 58 साल के मरीज की इंदौर में मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई।

अंतिम संस्कार इंदौर में ही किया गया। जिले में संक्रमितों की संख्या 140 हो गई। इनमें से 124 को छुट्टी दे गई। 6 की मौत भी हो चुकी है। एक्टिव केस 10 हैं।

Exit mobile version