
Sex racket in spa Center स्पा और मसाज सेंटर की आड़ में sex रैकेट की मध्यप्रदेश में कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। आज कटनी Katni में भी कुछ ऐसा ही मामला पुलिस ने पकड़ा। हालांकि अभी पुलिस जांच कर रही है, जांच के बाद ही निष्कर्ष पर पहुंचेगी।

Katni Sex racket in spa Center

Katni Sex racket in spa Center

Katni Sex racket in spa Center

Katni Sex racket in spa Center

Katni Sex racket in spa Center


जानकारी के मुताबिक कटनी बरगवां क्षेत्र के दो मसाज स्पा सेंटरों में पुलिस ने दबिश दी। सेंटर से मसाजर लड़कियों तथा ग्राहकों को पुलिस पकड़ कर थाना ले आई। जानकारी में बताया गया कि बरगवां के ओला ओर अवा स्पा सेंटर में पुलिस ने दबिश दी। खुद पुलिस कर्मी को ग्राहक बना कर यहां भेजा गया जिसके बाद कार्यवाही की गई। कुछ आपत्तिजनक चीजें भी स्पा सेंटरों से मिली हैं। इस कार्रवाई में कोतवाली पुलिस, महिला थाना प्रभारी, माधवनगर पुलिस, रंगनाथ पुलिस, बस स्टैंड चौकी प्रभारी सहित पुलिस बल मौजूद रहे। पुलिस ने शहर के कुछ अन्य स्पा सेंटरों में भी दबिश दी है।
news Updating…








