HOMEKATNIMADHYAPRADESH

अवैध मादक पदार्थ गांजा के खिलाफ कटनी पुलिस की बड़ी कार्यवाही

कटनी। थाना एन.के.जे. कटनी को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 4 किलो 236 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया और 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा, अति पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के निर्देशन और उप पुलिस अधीक्षक उमराव सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रुपेन्द्र राजपूत के नेतृत्व में संपन्न हुई।

घटना विवरण:
दिनांक 14.10.2025 को थाना एन.के.जे. की टीम कोम्बिंग गश्त एवं पेट्रोलिंग के दौरान सरपंच ढाबा, जुहला बायपास पर एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन संदिग्ध व्यक्ति मिले। तलाशी लेने पर, मोटरसाइकिल पर रखे नीले थैले में चार पैकेट अवैध गांजा पाए गए।
पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक तराजू से गांजे का वजन किया, जो कुल 4 किलो 236 ग्राम था। इसके साथ ही एक मोटरसाइकिल (एच.एफ. डीलक्स, एम.पी. 35 जेड डी 4861) और 3 मोबाइल फोन भी जब्त किए गए। आरोपियों के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना जारी है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

1. टूटू पारधी, पुत्र मोहन पारधी, निवासी चैपरा, शाहनगर, जिला पन्ना
2. समीम खान, पुत्र अजीब खान, निवासी टिकरिया, शाहनगर, जिला पन्ना
3. अंकित यादव, पुत्र पुरुषोत्तम यादव, निवासी टिकरिया, शाहनगर, जिला पन्ना

जप्त सामान

अवैध गांजा: 4 किलो 236 ग्राम (लगभग ₹50,000)
मोटरसाइकिल: ₹35,000
मोबाइल फोन: 3 नग, ₹30,000

सराहनीय भूमिका निभाने वाले अधिकारी

थाना प्रभारी उप.निरी. रूपेन्द्र राजपूत, उप.निरी. महेन्द्र जयसवाल, चौकी प्रभारी खिरहनी, सउनि सहपाल परतेती, सउनि केवल उईके, प्र0आर0 प्रहलाद सैयाम, आरिफ हुसैन, गणेश दत्त मिश्रा, राजेश चैधरी, कुलदीप सिंह, आर. चालक ओमशिव तिवारी, आर. अजय शंकर साकेत (साइबर सेल कटनी)। कटनी पुलिस नशे के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई कर रही है और अपराधियों पर कोई भी समझौता नहीं करेगी।

Show More
Back to top button