HOMEKATNIMADHYAPRADESH

जिला चिकित्सालय के 50 बिस्तरीय क्रिटीकल केयर ब्लॉक का वर्चुअली भूमिपूजन संपन्न

कटनी। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत, स्वास्थ्य अधोसंरचना के तहत जिला चिकित्सालय कटनी में लगभग 16 करोड़ 87 लाख रूपये की लागत से निर्मित होनें वाले 50 बिस्तरीय क्रिटीकल केयर ब्लॉक का वर्चुअली भूमिपूजन माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में ग्वालियर से किया गया।

 जिला चिकित्सालय में आयोजित वर्चुअली भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी, अपर कलेक्टर श्रीमती साधना परस्ते, एसडीएम कटनी राकेश चौरसिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजेश अठया सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में कार्यक्रम का वर्चुअली प्रसारण देखा व सुना गया। कार्यक्रम के दौरान विधायक मुड़वारा संदीप जायसवाल के मुख्य आतिथ्य में जिला अस्पताल परिसर के मातृ एवं शिशु एम.सी.एच भवन के संचालन का शुभारंभ भी किया गया।

विदित हो की क्रिटिकल केयर हास्पिटल के माध्यम से एक्सीडेंटल,  हृदयघात, जटील प्रसव, शिशुगहन चिकित्सा के समस्त विभागों में शासन द्वारा चिकित्सा विशेषज्ञों की पूर्ति तथा आधुनिक जांच मशीनें एवं आधुनिक चिकित्सा उपकरण की व्यवस्था के माध्यम से जिले की जनता को उच्च स्तर की चिकित्सा सेवाएं का लाभ मिलेगा। ऐसे क्रिटिकल केसों का उपचार जिले में ही संभव होगा मरीजों को रेफर करने की आवश्यकता नहीं होगी।

कार्यक्रम के दौरान डॉ अशोक चौदहा, संदीप दुबे, सुरेश सोनी, रणवीर कर्ण, अंकिता तिवारी, मनीष दुबे, शिल्पी सोनी, अभिषेक शर्मा, अनुज तिवारी, प्रभारी सिविल सर्जन डॉ राजेन्द्र ठाकुर, डॉ मनीष मिश्रा, डॉ प्रकाशचन्द्र ताम्रकार, राजेश श्रीवास्तव प्रखर, अमृतलाल द्विवेदी, राजेश डोंगरे, दुर्गावती पटेल, सुषमा डेनियल, प्रताप राना, राहुल रजक सहित जिला चिकित्सालय के समस्त स्टॉफ की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ राजेश प्रखर द्वारा तथा आभार प्रर्दशन डॉ मनीष मिश्रा द्वारा किया गया।

Show More

Related Articles

Back to top button