HOMEKATNIMADHYAPRADESH

Katni Breaking युवक ने युवती का गला रेत कर खुद की गर्दन काटी, खुदकुशी की कोशिश, हालत गम्भीर

Katni Breaking प्रेमी युगल ने खुद का गला काट की खुदकुशी की कोशिश, हालत गम्भीर

Katni Breaking कटनी में गत दिनों बरही के कुटेश्वर में प्रेमी युगल के द्वारा आत्महत्या का मामला अभी लोग भूले ही नहीं थे कि आज फिर एक ऐसा ही मामला सामने आया है। कुठला के खरखरी में यह घटना घटित हुई जब एक युवक ने पहले युवती के गले को किसी धारदार वस्तु से काटा फिर अपने गले मे वार किया। दोनों गम्भीर हैं। उधर कुछ लोगों का कहना है कि दोनों ने खुद पर वार किया। फिलहाल सच क्या है इसकी जांच चल रही है।

जानकारी के अनुसार एक युवक ने युवती के गले पर धारदार हथियार से हमला कर युवती के जमीन पर गिरते ही युवक ने खुद के गले पर भी हथियार से किया वार कर जान देने की कोशिश की। ये दोनों आंगनबाड़ी के बाहर सीढ़ियों पर खून से लथ-पथ पड़े हुए थे।

सूचना मिलते ही लड़की के परिजन व ग्रामीणों दोनों को जिला अस्पताल लेकर पहुँचे। कुठला थाना क्षेत्र ग्राम खरखरी नंबर 2 का मामला कुठला थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच में जुटी। लड़के का नाम प्रताप यादव तथा लड़की का सविता यादव है। आंगनबाड़ी केंद्र के सामने पड़े थे।

दोनो प्रेमी युगल बेहोश की हालत में जिला अस्पताल में इलाजरत हैं।

news updating..

Show More
Back to top button