Katni accident कटनी में झिंझरी के पास हादसे में 2 युवकों की मौत

Katni accident कटनी में झिंझरी के पास हादसे में तीन युवकों की मौत

katni accident  एक बड़े हादसे की खबर मिल रही है यहां मुरली ढाबा समीप कार दुर्घटना में एमजीएम के प्रबंधक संजय तिवारी के छोटे सुपुत्र योगेश तिवारी व अन्य  एक युवक का सड़क हादसे में दुखद निधन हो गया है।

घटना कल रात्रि लगभग 3:00 बजे की है। युवक शादी समारोह से चाय पीने कार से पीर बाबा जा रहे थे। झिंझरी मुरली ढाबा के पास सड़क हादसे में पांच युवक सड़क हादसे का शिकार हो गए। एमजीएम के प्रबंधक संजय तिवारी के सुपुत्र योगेश तिवारी सहित एक अन्य युवकों की मौत हो गई।

देखें फोटो

मृतकों में शानू श्रजल शुक्ला पिता राजेन्द्र 22 भट्टा मोहल्ला योगेश तिवारी पिता देवेंद्र 22 गायत्री नगर शामिल हैं
घायल में अमन शर्मा पिता पीके शर्मा 21 गायत्री नगर, राज यादव पिता बबलू यादव 24, पाठक वार्ड जिला अस्पताल सारांश सरोठे पिता दीपक सरोठे 23, पाठक वार्ड, जिला अस्पताल में भर्ती हैं।

विस्तार

बलेनो कार पेड़ से टकराई

माधवनगर थाना अंतर्गत मॉडल रोड के बिलहरी मोड़ के समीप तेज रफ्तार बलेनों कार बहक कर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। जिसके कारण कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई तथा उसमें सवार शहर के पांच युवकों में से दो युवकों की मौत हो गई जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में से एक युवक को कचहरी चौक स्थित एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि दो युवकों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है। मृतकों में कचहरी चौक स्थित एमजीएम अस्पताल के प्रशासक संजय तिवारी का छोटा पुत्र भी शामिल हैं। दुर्घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कचहरी चौक स्थित एमजीएम अस्पताल के प्रशासक एवं गायत्रीनगर निवासी संजय तिवारी का छोटा पुत्र 22 वर्षीय योगेश तिवारी, भट्ठा मोहल्ला निवासी 22 वर्षीय श्रजल पिता राजेन्द्र शुक्ला, गायत्री नगर निवासी 21 वर्षीय अमन पिता पी के शर्मा, घंटाघर गांधीगंज निवासी 24 वर्षीय राज पिता बल्लू यादव और पाठक वार्ड निवासी 23 वर्षीय सारांश पिता दीपक सरोठे सभी एक बलेनो कार में सवार होकर किसी विवाह समारोह में शामिल होने पन्ना मोड़ स्थित मैरिज गार्डन गए थे।

 

बताया जाता है कि देररात विवाह समारोह में शामिल होने के बाद सभी युवक कार से खाना खाने जबलपुर की ओर किसी ढाबा में गए। बताया जाता है कि हाइवे के ढाबा में खाना खाने के बाद जब सभी युवक कार से वापस शहर की ओर आ रहे थे। उसीदौरान मॉडल रोड के बिलहरी मोड़ के समीप तेज रफ्तार बलेनो कार बहक कर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। बताया जाता है कि कार व पेड़ के बीच टक्कर इनती जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई तथा उसमें सवार एमजीएम अस्पताल के प्रशासक एवं गायत्रीनगर निवासी संजय तिवारी के छोटे पुत्र 22 वर्षीय योगेश तिवारी व भट्ठा मोहल्ला निवासी 22 वर्षीय श्रजल पिता राजेन्द्र शुक्ला की दर्दनाक मौत हो गई जबकि गायत्री नगर निवासी 21 वर्षीय अमन पिता पी के शर्मा, घंटाघर गांधीगंज निवासी 24 वर्षीय राज पिता बल्लू यादव और पाठक वार्ड निवासी 23 वर्षीय सारांश पिता दीपक सरोठे गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायलों को कचहरी चौक स्थित एमजीएम अस्पताल व जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार किया जा रहा है।

पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपे गए शव

देररात हुए इस दर्दनाक सड़क हादसे में जान गंवाने वाले योगेश तिवारी व श्रजल शुक्ला का आज सुबह पुलिस ने जिला अस्पताल में पीएम कराया और पीएम के बाद शव अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप दिया। जिसके बाद दोनों ही युवकों का अलग-अलग अंतिम संस्कार अत्यंत गमगीन व शोकपूर्ण माहौल में किया गया।

Exit mobile version