HOMEराष्ट्रीय

Big Accident ट्रक-पिकअप वैन की भिड़ंत में 11 लोगों की मौत,

Big Accident ट्रक-पिकअप वैन की भिड़ंत में 11 लोगों की मौत,

Rajasthan Big Accident : राजस्थान के झुंझुनूं से एक बड़े हादसे की खबर है। यहां तेज गति से आ रही पिकअप वैन ने सामने से आ रहे ट्रक को सीधी टक्कर मार दी। इस इस दुर्घटना में 9 लोगों की मौत हो गई है। इनमें से 8 लोगों की मौत तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 1 ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। मौके पर 8 लोगों की मृत्यु हुई थी, उसके अलावा झुंझुनूं BDK अस्पताल में एक की उपचार के दौरान मृत्यु हुई। छाबा पुलिस उपाधीक्षक शंकरलाल ने बताया कि 2 लोगों को जयपुर रेफर किया था, जिनकी रास्ते में उनकी मृत्यु हो गई। इस तरह अब तक मृतकों की कुल संख्या 11 हो गई है। इस पिकअप वैन में 20 से 22 लोग सवार थे। हादसे में घायल 8 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Show More
Back to top button