HOMEKATNIMADHYAPRADESH
बहोरीबंद तहसील की करणी सेना परिवार की कार्यकारणी घोषित

कटनी। बहोरीबंद तहसील की करणी सेना परिवार की कार्यकारणी घोषित हुई। जिसमें जिला अध्यक्ष गणेश सिंह चौहान की उपस्थिति में कार्यकारणी घोषित की है। जिसमें तहसील , महामंत्री योगेन्द्र सिंह राजपूत को नियुक्ति किया गया है। चौहान ने बताया कि शेष पदों पर नियुक्ति जल्द की जाएगी। नियुक्ति के बाद पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए हैं








