Kamalnath बोले- मैं मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में नहीं हूं..

Kamalnath बोले- मैं मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में नहीं हूं..

Kamal nath : भावी मुख्यमंत्री के नाम को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस में बयानों से मचे बवाल के बीच कमल नाथ ने शुक्रवार को कहा कि मैं मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में नहीं हूं। मेरा लक्ष्य तो मध्य प्रदेश के भविष्य को सुरक्षित करना है। मेरा लक्ष्य सिर्फ यहां का विकास है। पहले चुनाव जीत जाएं, तब यह बात तय होगी कि सीएम कौन बनेगा। वे शुक्रवार को शिवपुरी जिले के बैराड़ में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

नौजवान रोजगार चाहता है

पूर्व सीएम ने शिवराज सिंह चौहान की भाजपा सरकार पर भी निधाना साधते हुए कहा कि आज का नौजवान कोई ठेका या कमीशन नहीं चाहता, बल्कि रोजगार चाहता है। शिवराज कहते थे कि एक लाख को रोजगार मिलेगा। मैं तो कहता हूं जो रिक्त पद हैं उन्हें ही भर दो, लाख की बात बाद में करना।

शिवराज झूठ और घोषणा की मशीन

कमल नाथ ने शिवराज सिंह चौहान को झूठ, घोषणा और कलाकारी की मशीन तक कह दिया। कमल नाथ ने कहा कि शिवराज चौहान हमसे 15 महीने का हिसाब मांगते हैं। वे एक मंच पर बैठें फिर हम 15 महीने का हिसाब देंगे और वे अपने 190 महीनों का हिसाब दें।

Exit mobile version