HOMEराष्ट्रीय

Indian Railways/IRCTC गर्मी की छुट्टियों में बना लें घूमने का प्लान, ये हैं 32 समर स्पेशल ट्रेनों की गाड़ी संख्या-टाइम टेबल

गर्मी की छुट्टियों में बना लें घूमने का प्लान, रेलवे चला रहा है 32 समर स्पेशल ट्रेनें

Indian Railways/IRCTC: अगर आप गर्मी की छुट्टियों में कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए गर्मियों की छुट्टियों में 16 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें, यानी 32 ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. इनमें से कई ट्रेनें चलने भी लगी हैं. इन समर स्पेशल ट्रेनों के चलने से द‍िल्‍ली, यूपी, ब‍िहार, वेस्‍ट बंगाल, उत्‍तराखंड, गुजरात, महाराष्ट्र, पंजाब, आंध्र प्रदेश, केरल समेत कई राज्यों के लोगों को ट्रेन से यात्रा करने में सुविधा होगी. आप इन ट्रेनों में तुरंत अपनी बर्थ बुक कर सकते हैं.

पूर्वोत्‍तर रेलवे के प्रवक्‍ता पंकज कुमार स‍िंह  ने ये जानकारी दी है कि ग्रीष्मकाल में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने समर स्‍पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है. उन्होंने हिदायत देते हुए बताया कि इन ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के लिए जारी सभी मानकों का पालन करना अन‍िवार्य होगा.

जानिए समर स्पेशल ट्रेनों की गाड़ी संख्या-टाइम टेबल

-गाड़ी संख्या 09191 बांद्रा टर्मिनस-कानपुर अनवरगंज स्पेशल ट्रेन 14 अप्रैल से 16 जून, 2022 तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को बांद्रा टर्मिनस से, तथा 09192 कानपुर अनवरगंज-बांद्रा टर्मिनस विशेष गाड़ी 15 अप्रैल से 17 जून, 2022 तक प्रत्येक शुक्रवार को कानपुर अनवरगंज से चलाई जा रही है.

गाड़ी संख्या 05005 गोरखपुर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन 24 जून, 2022 तक प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर से, तथा 05006 अमृतसर-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 25 जून, 2022 तक प्रत्येक शनिवार को अमृतसर से चलाई जा रही है.

गाड़ी संख्या 09075 मुंबई सेन्ट्रल-काठगोदाम स्पेशल ट्रेन 20 अप्रैल से 15 जून, 2022 तक प्रत्येक बुधवार को मुंबई सेन्ट्रल से, तथा 09076 काठगोदाम-मुंबई सेन्ट्रल विशेष गाड़ी 21 अप्रैल से 16 जून, 2022 तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को काठगोदाम से चलाई जा रही है.

-गाड़ी संख्या 05303 गोरखपुर-एर्नाकुलम स्पेशल ट्रेन 30 अप्रैल से 25 जून, 2022 तक प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर से, तथा 05304 एर्नाकुलम-गोरखपुर विशेष गाड़ी 2 मई से  27 जून, 2022 तक प्रत्येक सोमवार को एर्नाकुलम से चलाई जा रही है.

गाड़ी संख्या 04051 बनारस-आनन्द विहार टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 2 मई से 27 जून, 2022 तक प्रत्येक शनिवार एवं सोमवार को बनारस से, तथा 04052 आनन्द विहार टर्मिनस-बनारस स्पेशल ट्रेन 1 मई से 26 जून, 2022 तक प्रत्येक शुक्रवार एवं रविवार को आनन्द विहार टर्मिनस से चलाई जा रही है.

-गाड़ी संख्या 09184 बनारस-मुंबई सेन्ट्रल स्पेशल ट्रेन 29 अप्रैल से 17 जून, 2022 तक प्रत्येक शुक्रवार को बनारस से, तथा 09183 मुंबई सेन्ट्रल-बनारस स्पेशल ट्रेन 27 अप्रैल से 15 जून, 2022 तक प्रत्येक बुधवार को मुंबई सेन्ट्रल से चलाई जा रही है.

-गाड़ी संख्या 01026 बलिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस 3 अप्रैल से 01 जुलाई, 2022 तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को बलिया से चलेगी जबकि ट्रेन नंबर 01025 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बलिया विशेष गाड़ी 1 अप्रैल से 29 जून, 2022 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलाई जा रही है.

-गाड़ी संख्या 01028 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष ट्रेन 4 अप्रैल से 02 जुलाई, 2022 तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार एवं रविवार को गोरखपुर से, तथा 01027 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर विशेष गाड़ी 2 अप्रैल से  30 जून, 2022 तक प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार, शनिवार एवं रविवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलाई जा रही है.

-गाड़ी संख्या 02576 गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन 3 अप्रैल से 26 जून, 2022 तक प्रत्येक रविवार को गोरखपुर से तथा 02575 हैदराबाद-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 1 अप्रैल से 24 जून, 2022 तक प्रत्येक शुक्रवार को हैदराबाद से चलाई जा रही है.

–गाड़ी संख्या 05053गोरखपुर-बांद्रा स्पेशल ट्रेन 15 अप्रैल से 24 जून, 2022 तक प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर से, तथा 05054 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 16 अप्रैल से 25 जून, 2022 तक प्रत्येक शनिवार को बांद्रा टर्मिनस से चलाई जा रही है.

– गाड़ी संख्या 03132 गोरखपुर-सियालदह स्पेशल ट्रेन 18 अप्रैल से  27 जून, 2022 तक प्रत्येक सोमवार को गोरखपुर से, तथा 03131 सियालदह-गोरखपुर विशेष गाड़ी 17 अप्रैल से 26 जून, 2022 तक प्रत्येक रविवार को सियालदह से चलाई जा रही है.

-09075 मुम्बई सेन्ट्रल-काठगोदाम स्‍पेशल ट्रेन 20 अप्रैल से 15 जून, 2022 तक प्रत्येक बुधवार को मुम्बई सेन्ट्रल से तथा 09076 काठगोदाम-मुम्बई सेन्ट्रल स्‍पेशल ट्रेन 21 अप्रैल से 16 जून, 2022 तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को काठगोदाम से चलाई जा रही है.

-09014 बनारस-उधना स्‍पेशल ट्रेन 27 अप्रैल से 01 जून, 2022 तक प्रत्येक बुधवार को बनारस से तथा 09013 उधना-बनारस स्‍पेशल ट्रेन 26 अप्रैल से 31 मई, 2022 तक प्रत्येक मंगलवार को उधना से चलाई जा रही है.

-09006 इज्जतनगर-बोरीवली स्‍पेशल ट्रेन 30 अप्रैल से 18 जून, 2022 तक प्रत्येक शनिवार एवं सोमवार को इज्जतनगर से तथा 09005 बांद्रा टर्मिनस-इज्जतनगर स्‍पेशल ट्रेन 29 अप्रैल से 17 जून, 2022 तक प्रत्येक शुक्रवार एवं रविवार को बांद्रा टर्मिनस से चलाई जा रही है.

-01052 मऊ-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्‍पेशल ट्रेन 30 अप्रैल से 02 जुलाई, 2022 तक प्रत्येक शनिवार को मऊ से तथा 01051 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मऊ स्‍पेशल ट्रेन 28 अप्रैल से 30 जून, 2022 तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलाई जा रही है.

-01056 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस टीचर्स स्‍पेशल ट्रेन 14 जून दिन मंगलवार को बनारस से तथा 01055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस टीचर्स स्‍पेशल ट्रेन 13 जून दिन सोमवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलाई जाएगी.

Show More

Related Articles

Back to top button