HOMEज्ञानराष्ट्रीय

Rail News गणेश उत्सव पर 261 गणपति स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे, टाइमिंग, हॉल्ट की जानकारी यहां पढ़ें

Rail News भारतीय रेलवे ने गणेश चतुर्थी के मौके पर श्रद्धालुओं को बड़ा तोहफा दिया है. रेलवे ने 261 गणपति स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है.

Rail News भारतीय रेलवे ने गणेश चतुर्थी के मौके पर श्रद्धालुओं को बड़ा तोहफा दिया है. रेलवे ने 261 गणपति स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. इसके तहत सेंट्रल रेलवे 201 गणपति स्पेशल ट्रेन, वेस्टर्न रेलवे 42 गणपति स्पेशल ट्रेन और कोंकण रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (KRCL) 18 गणपति स्पेशल ट्रेन चलाएगा. इनमें से कुछ स्पेशल ट्रेन चलाई जा चुकी हैं और यात्रियों को यह सेवा 20 सितंबर, 2021 तक मिलेगी. ये सभी ट्रेन पूरी तरह से रिजर्व हैं और किराया स्पेशल रखा गया है.

गणपति उत्सव के दौरान रेल यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए गणपति स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है. त्योहारी सीजन के दौरान रेल यात्रा में भीड़-भाड़ न हो और यात्री कोरोना के एहतियातों को ध्यान से बरत सकें, इसके लिए ट्रेनों की संख्या और फेरे बढ़ाए गए हैं. स्पेशल किराये के साथ 261 गणपति स्पेशल ट्रेन देश के अलग-अलग स्टेशनों के लिए चलाई जाएंगी. इनमें से कुछ ट्रेनें शुरू भी हो चुकी हैं और यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए कुछ एयरकंडीशनर कोच भी जोड़े गए हैं.

कोविड प्रोटोकॉल का रखना होगा खयाल

ट्रेनों की टाइमिंग और हॉल्ट की विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर विजिट कर सकते हैं. यहां ट्रेनों के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी. ध्यान रखना होगा कि गणपति स्पेशल ट्रेन में केवल उन्हीं यात्रियों को सफर की इजाजत मिलेगी, जिनके पास कंफर्म टिकट होगी. वेटिंग टिकट पर यात्रा का कोई प्रावधान नहीं रखा गया है. यह नियम इसलिए रखा गया है ताकि ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ न बढ़े. रेलवे ने कहा है कि यात्रियों को सफर के दौरान सभी कोरोना प्रोटोकॉल का खयाल रखना होगा. कोविड-19 से जुड़े सभी एसओपी और नियमों का पालन करना जरूरी होगा. कोरोना के ये नियम बोर्डिंग और ट्रैवलिंग के दौरान अपनाए जाएंगे न कि गंतव्य स्थानों पर पहुंचने पर.

 

ट्रेन शुरू हो चुकी हैं

  • ट्रेन संख्या 01227 मुंबई-सावंतवाड़ी रोड 4 सितंबर 2021 को
  • ट्रेन संख्या 01228 सावंतवाड़ी रोड-मुंबई 4 सितंबर 2021 को
  • ट्रेन संख्या 01229 मुंबई-रत्नागिरी 3 सितंबर 2021 को
  • ट्रेन संख्या 01230 रत्नागिरी-मुंबई 5 सितंबर 2021 को
  • ट्रेन संख्या 01234 रत्नागिरी-पनवेल 3 सितंबर 2021 को
  • ट्रेन संख्या 01231 पनवेल-सावंतवाड़ी रोड 4 सितंबर 2021
  • ट्रेन संख्या 01232 सावंतवाड़ी रोड-पनवेल 4 सितंबर 2021 को
  • ट्रेन संख्या 01233 पनवेल-रत्नागिरी 5 सितंबर 2021 को

मुंबई-सावंतवाड़ी रोड स्पेशल ट्रेन (दो सेवाएं)

ट्रेन नंबर 01235 7 सितंबर 2021 को दोपहर 1.10 बजे सीएसएमटी से निकलेगी और अगले दिन सुबह 2.00 बजे सावंतवाड़ी रोड पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 01236 10 सितंबर 2021 को सावंतवाड़ी रोड से 02.30 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन दोपहर 2.00 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी. ट्रेन ठाणे, दादर, रोहा, पनवेल, मानगांव, वीर, सवरदा, खेड़, चिपलून, अरावली रोड, संगमेश्वर रोड, अदावली, रत्नागिरी, विलावड़े, राजापुर रोड, कंकावली, वैभववाड़ी रोड, सिंधुदुर्ग, कुदल में रुकेगी.

पनवेल-सावंतवाड़ी रोड स्पेशल ट्रेन (चार सेवाएं)

ट्रेन नंबर 01237 8 सितंबर 2021 और 9 सितंबर 2021 को दोपहर 2.10 बजे पनवेल से निकलेगी और अगले दिन दोपहर 2.00 बजे सावंतवाड़ी रोड पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 01238 8 सितंबर 2021 और 9 सितंबर 2021 को सुबह 2.30 बजे सावंतवाड़ी रोड से रवाना होगी और उसी दिन दोपहर 12.00 बजे पनवेल पहुंचेगी. ट्रेन मानगांव, रोहा, वीर, चिपलून, खेड़, सावरदा, अरावली रोड, रत्नागिरी, संगमेश्वर रोड, अदावली, विलावड़े, वैभववाड़ी रोड, राजापुर रोड, सिंधुदुर्ग, कंकावली, कुदल में रुकेगी.

लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मडगांव स्पेशल ट्रेन (छह सेवाएं)

ट्रेन संख्या 01239 5 सितंबर, 7 सितंबर और 9 सितंबर 2021 को सुबह 5.33 बजे एलटीटी से निकलेगी और उसी दिन रात 8 बजे मडगांव पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 01240 5 सितंबर, 7 सितंबर और 9 सितंबर 2021 को रात 8.30 बजे मडगांव से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 10.30 बजे एलटीटी पहुंचेगी. ट्रेन मानगांव, ठाणे, पनवेल रोहा, चिपलून, खेड़, संगमेश्वर रोड, राजापुर रोड, रत्नागिरी, कंकावली, वैभववाड़ी रोड, सिंधुदुर्ग, सावंतवाड़ी रोड, कुदल, थिविम, करमाली में रुकेगी.

पनवेल-कुदल स्पेशल ट्रेन (छह सेवाएं)

ट्रेन संख्या 01243 4 सितंबर, 8 सितंबर और 11 सितंबर 2021 को पनवेल से 12.15 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 11.20 बजे कुदाल पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 01244 3 सितंबर, 7 सितंबर और 10 सितंबर 2021 को दोपहर 12.10 बजे कुदाल से रवाना होगी और उसी दिन रात 11.10 बजे पनवेल पहुंचेगी. ट्रेन रोहा, खेड़, मानगांव, सावरदा, चिपलून, अरावली रोड, रत्नागिरी, संगमेश्वर रोड, अदावली, राजापुर रोड, नंदगांव रोड, वैभववाड़ी रोड, सिंधुदुर्ग, कंकावली पर रुकेगी.

पनवेल-कुदल स्पेशल ट्रेन (चार सेवाएं)

ट्रेन संख्या 01245 5 सितंबर, 12 सितंबर 2021 को पनवेल से 12.15 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 11.20 बजे कुदाल पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 01246 4 सितंबर, 11 सितंबर 2021 को दोपहर 12.10 बजे कुदाल से रवाना होगी और उसी दिन रात 11.00 बजे पनवेल पहुंचेगी. ट्रेन रोहा, खेड़, मानगांव, चिपलून, अरावली रोड, सावरदा, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, राजापुर रोड, अदावली, वैभववाड़ी रोड, कंकावली, नंदगांव रोड, सिंधुदुर्ग में रुकेगी.

Show More

Related Articles

Back to top button