HOME

Twitter Down: हजारों यूजर्स के लिए ट्विटर हुआ डाउन, उठानी पड़ी परेशानी

Twitter Down

Twitter Down शुक्रवार को ट्विटर की वेबसाइट और ऐप हजारों यूजर्स के लिए डाउन हो गए। आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट डाउनडिटेक्टर डॉट कॉम (Downdetector.com) ने यह जानकारी दी।

डाउनडिटेक्टर अपने प्लेटफॉर्म पर उपयोगकर्ता द्वारा दी गई त्रुटियों सहित कई स्रोतों से स्थिति रिपोर्ट को जोड़कर आउटेज को ट्रैक करता है, उसने लगभग 15,000 उपयोगकर्ता की रिपोर्ट का जिक्र किया है।

ट्विटर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि टाइमलाइन को लोड होने और ट्वीट्स को पोस्ट होने से रोकने वाले तकनीकी बग को ठीक कर दिया गया है।

Show More
Back to top button