JBP क्रिश्चियन मिशनरी सोसायटी की करीब 1 लाख 70 हजार 328.7 वर्गफीट जमीन शासन ने वापस ले ली, बिशप PC सिंह का था कब्जा

क्रिश्चियन मिशनरी सोसायटी की करीब 1 लाख 70 हजार 328.7 वर्गफीट जमीन शासन ने वापस ले ली

जबलपुर ईसाई धर्मगुरु व पूर्व बिशप PC सिंह द्वारा मिशनरी की जमीनों में किए गए करोड़ों रुपए के घोटाले परत दर परत सामने आ गए. इसके बाद मामले में यूनाईटेड क्रिश्चियन मिशनरी सोसायटी की करीब 1 लाख 70 हजार 328.7 वर्गफीट जमीन शासन ने वापस ले ली।

जबलपुर अपर कलेक्टर न्यायालय द्वारा पारित किया गया है. वहीं जिला प्रशासन ने इस भूमि से सदभावना भवन, विकास आशा केन्द्र, भारतीय खाद्य निगम और इण्डियन ओवरसीज बैंक को सात दिन के अंदर कब्जा खाली करने का नोटिस जारी किये गये हैं.

तहसीलदार रांझी श्याम नंदन चंदेले द्वारा आज अलग-अलग जारी किये गए नोटिस में इन चारों संस्थानों के संचालकों को 26 अक्टूबर तक इस भूमि से कब्जा खाली करने का आदेश में चेतावनी दी गई है कि यदि तय समय सीमा के भीतर कब्जा खाली नहीं किया गया तो बलपूर्वक भूमि को खाली कराया जायेगा.

इस कार्यवाही का व्यय संबंधित संस्थान से भू-राजस्व की तरह वसूल किया जायेगा. अपर कलेक्टर न्यायालय द्वारा 23 सितम्बर को जारी आदेश में यूनाईटेड क्रिश्चियन मिशनरी सोसायटी मार्फत पीसी सिंह की नेपियर टाउन सिविल स्टेशन नजूल ब्लॉक नम्बर 4 के प्लाट नम्बर 15/1, 15/8, 15/9, 15/10, 15/15, 15/16, 15/17, 15/30, 15/31 और 15/42 की कुल 1 लाख 70 हजार 328.7 वर्गफुट भूमि का लीज प्रकरण खारिज कर राजस्व विभाग के नाम दर्ज करने का आदेश दिया गया था।

Exit mobile version