IRCTC Railway Updats:14 से 22 दिसंबर तक कई ट्रेनें निरस्त, देखें कौन सी हैं यह रेलगाड़ी

IRCTC Railway Updats 14 से 22 दिसंबर तक कई ट्रेनें निरस्त, देखें कौन सी हैं यह रेलगाड़ी

IRCTC Railway Updats रेल यात्रियों के लिए जरुरी खबर है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में कटनी से आगे झलवारा से रुपौंद के बीच तीसरी रेललाइन में प्री नान व नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य होना है। इसके लिए इस मार्ग से गुजरने वाली कई यात्री ट्रेनों को 14 से 22 दिसंबर तक निरस्त किया गया है तो कई ट्रेनों को कटनी से पहले तक के ही स्टेशनों तक चलाने का निर्णय लिया गया है। इस बीच बिलासपुर-कटनी मेमू भी कटनी नहीं आएगी। गाड़ी संख्या 08747 बिलासपुर-कटनी मेमू एक्सप्रेस 14 से 22 दिसंबर तक चंदियारोड़ तक ही आएगी और यहीं से गाड़ी संख्या 08748 कटनी-बिलासपुर मेमू एक्सप्रेस बनकर वापस बिलासपुर के लिए रवाना होगी।

इन यात्री ट्रेनों का ट्रेनों का परिचालन होगा प्रभावित

– गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति-संतरागाछी सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस दिनांक 15.12.2021से 22.12.2021 तक निरस्त रहेगी।
– गाड़ी संख्या 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस दिनांक 16.12.2021से 23.12.2021 तक निरस्त रहेगी।
– गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस दिनांक 14.12.2021 से 22.12.2021 तक निरस्त रहेगी।
– गाड़ी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस दिनांक 13.12.2021 से 21.12.2021 तक निरस्त रहेगी।
– गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 14.12.2021 से 22.12.2021 तक निरस्त रहेगी।
– गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस दिनांक 13.12.2021 से 21.12.2021 तक निरस्त रहेगी।

Exit mobile version