HOMEMADHYAPRADESH

karam dam कारम बांध में हुई लापरवाही पर CM Shivraj सख्त, 8 अधिकारी निलंबित

karam dam कारम बांध में हुई लापरवाही पर CM Shivraj सख्त, 8 अधिकारी निलंबित

karam dam कारम बांध में हुई लापरवाही पर CM Shivraj सिंह ने आज 8 अधिकारी को निलंबित कर सख्त सन्देश दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्माणाधीन कारम बांध में बारिश के दौरान बांध की क्षति होने को लापरवाही मान कर यह फैसला लिया।

आपको बता दें कि पूर्व में बांध निर्माण से जुड़ी दो कंपनियों को ब्लैक लिस्टेड किया जा चुका है। आज निलंबित होने वाले अधिकारियों में पी जोशी अधीक्षण यंत्री जल संसाधन, विजय कुमार जत्थाप उपयंत्री, अशोक कुमार उपयंत्री, दशाबंता सिसोदिया उपयंत्री, आर के श्रीवास्तव उपयंत्री, सी एस घटोले, मुख्य अभियंता, बीएल निनामा कार्यपालन यंत्री, और वकार अहमद सिद्धकी एसडीओ को शामिल हैं।

news updating…

Show More
Back to top button