HOMEMADHYAPRADESH

IMD Rainfall Alert मध्य प्रदेश में आज तेज बारिश का अनुमान

IMD Rainfall Alert मध्य प्रदेश में आज तेज बारिश का अनुमान

IMD Rainfall Alert: मध्य प्रदेश में आज तेज बारिश का अनुमान जताया गया है। भोपाल में आज यहां आसमान में बादल छाए रहेंगे और तेज बरसात होगी। मध्य प्रदेश के कई शहरों में सुबह से ही बारिश हो रही है। इसी के मद्देनजर प्रशासन ने अगले 24 घंटों तक लोगों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी है। बताया जा रहा है कि दो दिन से हो रही मूसलाधार बारिश से जिले भर में कई नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। साथ ही दर्जनों गांवों का शहर का संपर्क टूट गया है।

देश के कई हिस्सों में आज भी बारिश जोरों पर है और कई राज्यों में भारी बारिश का एलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक आज मध्य प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, तटीय ओडिशा और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा यूपी , बिहार, गुजरात और गोवा में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। आज राजधानी में भी मौसम बदलने के आसार हैं और हल्की बारिश का अनुमान जताया गया है। वहीं , यूपी के कुछ जिलों में भी बरसात होने की उम्मीद है। इसके अलावा, उत्तराखंड के कुछ जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

Show More
Back to top button