HOMEKATNI

बरगवां में चल रही थी अवैध पैथोलॉजी, जांच दल ने किया सील

 

 

कटनी। बरगवां क्षेत्र में बिना अनुमति और प्रमाणपत्र के अवैध रूप से पैथोलॉजी संचालित की जा रही थी। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) प्रमोद कुमार चतुर्वेदी के निर्देश पर गठित जांच दल ने कार्रवाई करते हुए राधे पैथोलॉजी को सील कर दिया।

 

जांच में खुलासा हुआ कि पैथोलॉजी का संचालन आशीष मिश्रा कर रहे थे, जो केवल डीएमएलटी डिग्रीधारी हैं। रिपोर्ट पर भी उनके ही हस्ताक्षर पाए गए। पैथोलॉजी के पास न तो प्रदूषण विभाग का प्रमाणपत्र, न बायोमेडिकल वेस्ट निस्तारण सर्टिफिकेट और न ही पंजीयन प्रमाणपत्र था।

 

यानी बरगवां में महीनों से बिना अनुमति चल रही यह लैब लोगों की जान से खिलवाड़ कर रही थी। स्वास्थ्य मानकों की खुलेआम धज्जियाँ उड़ाते हुए अवैध रूप से जांच रिपोर्ट जारी की जा रही थीं।

जांच दल में नायब तहसीलदार (पहाड़ी) अतुलेश सिंह, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेन्द्र सिंह ठाकुर और राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक शामिल रहे। सभी की मौजूदगी में अवैध पैथोलॉजी को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया।

Show More
Back to top button