HOMEKATNIMADHYAPRADESH

हर्षोल्लास के बीच सम्पन्न हुआ क्षत्रिय समाज का होली मिलन समारोह,

कटनी। होली मिलन समारोह आपसी भाई चारा, प्रेम,सदभाव, सौहाद्र और मित्रता का प्रतीक है, ऐसे समारोहों के आयोजन से आपसी मेलजोल तो बढ़ता ही है, साथ में समाज के जरूरतमंद लोगों के लिये कुछ करने की इच्छा भी प्रबल होती है, इससे समाज को माला की तरह पिरोये रखने में संबल प्राप्त होता है, होली मिलन जैसे कार्यक्रमों के आयोजन से परस्पर सुख -दुख में सहभागिता की प्रवत्ति को बल मिलता है. उक्त आशय के विचार अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप में मंचासीन पन्ना विधायक,पूर्व मंत्री कुंवर बिजेंद्र प्रताप सिँह ने क्षत्रिय समाज से तालुकात रखने वाले समाज के हजारों लोगों के भीड़ भरे सैलाब को संबोधित करते हुए कहे।

आयोजित कार्यक्रम स्थल पन्ना मोड़ स्थित सत्कार होटल में उपस्थित स्वजातीय बंधुओं और मातृ शक्तियों द्वारा जमकर होली का लुफ्त उठाते हुए,सभी लोग एक दूसरे को अबीर -ग़ुलाल लगा कर फूलों की जबरजस्त वर्षा कर एक दूसरे को शुभकामनायें संप्रेषित किये.कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों द्वारा समाज के पथ प्रदर्शक प्रेरणा स्रोत महाराणा प्रताप और वीर छत्रपति शिवा जी के तैल्य चित्र पर माल्यारपण करने के उपरांत,नन्हे मुन्हे बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में जहाँ एक ओर गीत, नृत्य, गायन और चुटकुले प्रस्तुत किये गये ,वहीं दूसरी ओर इस अवसर पर पूर्व विधायक स्वर्गीय लाखन सिँह सोलंकी के जीवन पर आधारित काव्य संग्रह “स्मृतियों के सुमन” नामक काव्य संग्रह का विमोचन भी मुख्य और विशिष्ट अतिथियों के शुभ करक कलों द्वारा सम्पन्न हुआ.ठा.गुमान सिँह की अध्यक्षता और क्षत्रिय समाज के जिलाध्यक्ष अनिल सिंह सेंगर के कुशल नेतृत्व में आयोजित हुए।

 

गरिमामयी कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शिवप्रताप सिँह उर्फ़ भनेज राजा, कुंवर मार्तण्ड सिँह राजपूत,राजेंद्र सिँह बघेल,मुन्ना राजा,हरीशरण सिँह, शैलेन्द्र सिँह, रवि सिँह, हरी सिँह भदौरिया,अशोक सिँह,श्रीमती प्रतिभा सिँह, बबिता सिँह, विद्या सिँह,श्रीमती श्री सिँह,राजेंद्र सिँह ठाकुर, सुरेन्द्र सिँह राजपूत, अजय प्रताप सिँह बघेल मंचासीन रहे, कार्यक्रम का संचालन कुंवर मार्तण्ड सिँह और आभार प्रदर्शन जिलाध्यक्ष अनिल सिँह सेंगर द्वारा किया गया . इस अवसर पर इंद्रजीत सिँह परिहार,शिवेंद्र सिँह सिसोदिया, शिवप्रताप सिंह, अजय सिंह बघेल, रवि सिंह परिहार, जयवंत सिँह, गणेश सिँह, राजेंद्र सिँह परमार, माधवेद्र सिँह, संतसरण सिँह, अरुणेन्द्र सिँह बघेल, योगेश सिँह परिहार, उत्तम सिँह, वीर सिँह, धीरेन्द्र सिँह, युवराज सिँह, लखन सिँह, शुभम सिँह, धर्मेन्द्र सिँह, राजवीर सिँह, नीरज प्रताप सिंह, यासेन्द्र प्रताप सिंह,अमित सिँह, उमेश सिंह, अनिल सिंह, भगवान सिँह, पुष्पेंद्र प्रताप सिंह, अरुण सिँह परिहार,अजित सिँह चौहान, अरुण सिँह तोमर, मोहन सिँह बिसेन, इंद्रभान सिँह सेंगर, श्रीमती बबिता सिँह बघेल, मीना सिँह बघेल, अनीता सिँह, सुजाता सिँह, प्रतिभा सिँह, उर्मिला सिँह, मांडवी सिँह, अनीता सिँह बैस, शोभा सिँह, राखी सिँह, विद्यावती सिँह, कल्पना सिँह, सुनीता सिँह, रिंकु सिँह, प्रियंका सिँह. मधु सिँह,सहित सैकड़ो की तादात में राजपूत क्षत्रिय समाज के गणमान्य जनो की गरिमामयी उपस्थिति रही .

Show More
Back to top button