जबलपुरHOMEMADHYAPRADESH

Heavy Rain Alert कटनी,भाेपाल, इंदौर और जबलपुर में भारी वर्षा की चेतावनी

Heavy Rain Alert कटनी,भाेपाल, इंदौर और जबलपुर में भारी वर्षा की चेतावनी

Heavy Rain Alert। MP के भाेपाल संभाग के जिलाें में तथा अनूपपुर, उमरिया, शहडाेल, जबलपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला, कटनी, बैतूल, नर्मदापुरम, सागर, दमाेह, खंडवा, खरगाेन, शाजापुर, आगर, इंदौर, धार, उज्जैन, रतलाम, देवास, अलीराजपुर, गुना, मंदसौर जिलाें में भारी वर्षा भी हाे सकती है।

झारखंड पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। इसके प्रभाव से साेमवार काे ओडिशा तट पर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। उधर मानसून ट्रफ भी मध्य प्रदेश से हाेकर गुजर रही है। मौसम विज्ञानियाें के मुताबिक मानसून के सक्रिय रहने से वर्षा का सिलसिला एक सप्ताह तक बना रहने के आसार हैं।

उधर रविवार काे सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक सागर में 67, खंडवा में 60, छिंदवाड़ा में 25, भाेपाल में 24.3, दमाेह में 22, मंडला में 20, मलाजखंड में 17, सिवनी में 10, रायसेन में नौ, रीवा में छह, धार में छह, खजुराहाे में तीन, जबलपुर में 2.1, नर्मदापुरम में एक, गुना में एक बैतूल में 0.4 मिलीमीटर वर्षा हुुई

Show More
Back to top button