Gold Price Today in MP चांदी के रेट में गिरावट सोने का रेट स्थिर

Gold Price Today in MP चांदी के रेट में गिरावट सोने का रेट स्थिर

Gold Prise  मध्य प्रदेश के इंदौर सराफा बाजार, रतलाम सराफा बाजार और उज्जैन सराफा बाजार में चांदी के रेट में गिरावट देखने को मिली है। वहीं यहां सोने का रेट स्थित बना हुआ है।

इंदौर सराफा में सोना केडबरी रवा नकद में रेट 51950 प्रति 10 ग्राम, सोना (आरटीजीएस) 52200 रुपये प्रति 10 ग्राम, 91.60 कैरेट सोने का रेट 47820 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। इसके पहले गुरुवार को सोने का रेट 51950 रुपये था। इंदौर में चांदी चौरसा का रेट 57400 रुपये प्रति किलो, कच्ची चांदी का रेट 57500 रुपये प्रति किलो और चांदी चौरसा (आरटीजीएस) का रेट 57500 रुपये प्रति किलो रहा।

इंदौर सराफा बाजार में चांदी का रेट 350 रुपये गिरकर 57400 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया। वहीं सोने के रेट में मजबूती बनी हुई है। इंदौर में गुरुवार को सोने का रेट 51950 रुपये था। जानकारों के मुताबिक शेयर बाजार और करंसी में मजबूती की वजह से निवेशकों का रुझान सराफा बाजार की ओर कम है। इस वजह से सराफा बाजार में सोने और चांदी के रेट नहीं बढ़ पा रहे हैं।

शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में चांदी पांचवें दिन भी टूटकर 19.06 डालर प्रति औंस रह गई। इधर, सोना 4 डालर घटकर 1671 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया। इसके असर से भारतीय बाजारों में चांदी में पांचवें दिन भी मंदी का सिलसिला जारी रहा। कामेक्स सोना ऊपर में 1671 नीचे में 1658 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 19.06 नीचे में 18.80 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया।

Exit mobile version