MADHYAPRADESHजबलपुर

girl’s high voltage drama चौपाटी में युवती का हाईवोल्टेज ड्रामा, पुलिस से भी उलझ पड़ी

girl's high voltage drama चौपाटी में युवती का हाईवोल्टेज ड्रामा, पुलिस से भी उलझ पड़ी

girl’s high voltage drama इन दिनों गालीबाज जमकर छाए हैं नोएडा में त्यागी के बाद एक महिला की गाली आपने भूली नहीं होंगी तो जबलपुर के इस हाईवोल्टेज ड्रामे को देख लीजिए जबलपुर की सदर बाजार चौपाटी में 22 अगस्त की रात एक युवती के हाईवोल्टेज ड्रामें के चलते काफी देर तक हंगामे की स्थिति बनी रही। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि उक्त युवती नशे की हालत में थी। पहले उसने चौपाटी के एक व्यापारी से विवाद किया।

जब हस्ताक्षेप करने मौके पर तैनात पुलिस कर्मी पहुंचा तो वह उससे उलझ गई।हालात ऐसे बन गए की केंट थाने से और बल बुलाना पड गया।जिसके बाद उक्त युवती को थाने ले जाया गया।इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।

Show More
Back to top button