HOMEखेल

LIVE:विराट कोहली फिर हारे टॉस, भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में दो बड़े बदलाव

LIVE:विराट कोहली फिर हारे टॉस, भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में दो बड़े बदलाव

टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 में भारत अपना दूसरा मुकाबला खेल रही है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली आज फिर टॉस हार गए हैं। टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करेगी।पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन में दो बड़े बदलाव किए हैं। भुवनेश्वर कुमार को आज टीम में जगह नहीं मिली है। उनकी जगह शार्दूल ठाकुर को मौका दिया गया है। वहीं, शानदार फॉर्म में चल रहे ईशान किशन को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है। वो सूर्य कुमार यादव की जगह टीम में आए हैं।

18 साल में ICC इवेंट्स में पहली जीत का इंतजार
भारत को न्यूजीलैंड के ऊपर किसी ICC इवेंट में 2003 के बाद से कोई जीत नहीं मिली है। पिछले वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल (2019) और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (2021) में भारत को न्यूजीलैंड ने ही हराया था। टी-20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का दो बार सामना हुआ है और दोनों ही बार न्यूजीलैंड ने ही जीत हासिल की थी।

Show More
Back to top button