HOMEMADHYAPRADESH

VIDEO देखकर लगेगा डर, देखें नाले में कैसे पलटी यात्रियों से भरी बस

VIDEO देखकर लगेगा डर, देखें नाले में कैसे पलटी यात्रियों से भरी बस

इस VIDEO को देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे। MP के श्योपुर के विजयपुर में बस चालक ने लापरवाही दिखाते हुए उफनते नाले से बस को निकालने का प्रयास किया, जिसमें बस पलट गई।

हादसे के समय बस में 40 से ज्यादा यात्री सवार थे। बस के भीतर अफरा-तफरी मच गई। जान बचाने के लिए लोग बस के शीशे तोड़कर बाहर निकले। कुछ यात्री घायल हुए है। वहीं कुछ के बहने की आशंका जताई गई है। मौके पर पहुंची प्रशासन और विजयपुर थाना पुलिस ने बस को क्रेन की मदद से बाहर निकाला। मामला विजयपुर थाना क्षेत्र के ऊंपचा गांव की है। जिले में लगातार बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर है। शनिवार को बस ऊंपचा गांव के पास बने नाले को पार कर रही थी। इसी दौरान नाले में पानी के तेज बहाव के कारण बस बहने लगी।

 

घटना में दो बच्चों व एक महिला के बहने की बात कही जा रही है। इसके बाद पुलिस बल और गोताखोर नाले के पानी में खोज में जुटे हैं। हालांकि विजयपुर एसडीएम नीरज शर्मा ने ऐसी किसी भी घटना की पुष्टि नहीं की।

Show More
Back to top button