KATNIजरा हट के

बहादुर युवती ने 50 फुट गहरे कुए में उतरकर बचाई नन्हे स्वान की जान

बहादुर युवती ने 50 फुट गहरे कुए में उतरकर बचाई नन्हे स्वान की जान

KATNI जिसके मन में जीवों के प्रति दया न हो वह मनुष्य नहीं स्वयं भी पशु के समान है। यह बात बिल्कुल सही है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो पशुओं से इतना प्रेम करते हैं कि उन्हें स्वयं की जान की परवाह भी नहीं रहती। ऐसा ही एक उदाहरण आज कटनी में देखने को मिला पशुओं विशेष तौर पर गोवंश की रक्षा के लिए कटनी की एक बहादुर बेटी अमिता निरन्तर कार्य कर रही है। अक्सर बीमार, घायल भूखे पशु गोवंश के लिए अमिता और उनकी टीम सेवा करते दिखतीं हैं। आज भी कुछ ऐसी ही सेवा अमिता ने की जब एक कुत्ते के बच्चे को गहरे कुएं  से निकाला।

कटनी  गौ रक्षा कमांडो फोर्स कटनी की जिलाध्यक्ष अमिता श्रीवास का एक बार फिर सरहानीय कार्य आज नई बस्ती के संतनगर सिद्ध बाबा कालोनी में दिखा यहां खुले सूखे कुएं में पिछले 24 घंटे से एक नन्हे स्वान कुत्ते के बच्चे के गिरने की खबर मिली। स्थानीय लोगो ने नगर निगम व तथा जिम्मेदारों को खबर दी लेकिन किसी ने कुछ नही किया। तभी गौ रक्षा कमांडो फ़ोर्स की जिलाध्यक्ष अमिता श्रीवास ने खुद अपनी जान को जोखिम डाल कर 50 फुट गहरे कोएँ में नीचे उतरकर नन्हे स्वान की जान बचाई।लोगों ने इस बहादुरी के लिए अमिता की प्रशंसा की है।

Show More
Back to top button