Election हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव का ऐलान, 12 नवंबर को मतदान, 8 दिसंबर को होगी मतगणना

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव का ऐलान, 12 नवंबर को मतदान, 8 दिसंबर को होगी मतगणना

Election Commission Press Confrence: शुक्रवार को निर्वाचन आयोग ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चुनावी कार्यक्रम की घोषणा की। सीईसी राजीव कुमार और ईसी अनूप चंद्र पांडे ने विज्ञान भवन, नई दिल्ली में इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। सीईसी राजीव कुमार ने चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए कहा कि 8 जनवरी को हिमाचल प्रदेश में वर्तमान विधानसभा का अवधि खत्म हो रही है। इसलिए इस बार विधानसभा चुनाव एक चरण में आयोजित किये जाएंगे और 17 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। मतदान की तारीख 12 नवंबर तय की गई है, जबकि वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी।

उन्होंने ये भी कहा कि हम निष्पक्ष चुनाव कराने को प्रतिबद्ध है और हमारा प्रयास है कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव होना चाहिए। हिमाचल में 80 साल से ज्यादा के बुजुर्ग और दिव्यांग वोटर्स घर बैठे बैलेट पेपर से वोट डाल सकेंगे। साथ ही नए वोटरों का खास ध्यान रखा जाएगा। ये लोग नामांकन के दिन तक वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कर सकते हैं।

Exit mobile version