HOMEजबलपुर

Dragon in fruit Box फल की पेटी से निकला 8 फीट का अजगर, देखें कैसे किया गया रेस्क्यू

Dragon in fruit Box फल की पेटी से निकला 8 फीट का अजगर, देखें कैसे किया रेस्क्यू

Dragon in fruit Box फल की पेटी से 8 फीट का अजगर निकला, Video में देखें कैसे किया गया रेस्क्यू, घटना जबलपुर की है। यहां 22 अगस्त की सुबह आर्मी सेंटर जीआरसी के रामपुर स्थित मुख्य द्वार के समीप एक फल की दुकान में घुस आए एक आठ फीट के अजगर का रेस्क्यू किया गया। दरअसल लगातार बरसात के चलते सुरक्षित आसरे की तलाश में सभी हैं। लिहाजा अजगर भी दुकान में रखी एक फल की पेटी में जा घुसा।

सुबह जब दुकान संचालक वहां पहुंचा तो उसने देखा कि फल की पेटी में एक अजगर घुसा हुआ है। जिसके बाद वन विभाग को सूचना दी गर्ई। विभाग की ओर से जबलपुर एनिमल वेलफेयर सोसायटी के मेंबर अंकिता पांडे और संदेश तिवारी को मौके पर रवाना किया गया। रेस्क्यू टीम की अंकिता पांडे ने फल पेटियों को अलग करते हुए बड़ी ही होशियारी के साथ अजगर को पकड़ा और उसे सुरक्षित प्राकृतिक वातावरण में छोड़ दिया गया।

Show More
Back to top button