
कटनी। जिले के विभिन्न जनपद पंचायतों के ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले दिव्यांगों को सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गतआत्मनिर्भर स्वावलंबी एवं स्वरोजगार स्थापित करने के लिए भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कटनी में प्रबंधक पवन कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन एवं उपस्थिति में दिव्यांगों को 6 दिवसीय शॉप कीपरका प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में उपस्थित रामसुख दुबे ने जैविक खेती के द्वारा स्वरोजगार स्थापित करने के विषय में बतलाया जैविक खेती प्राकृतिक खेती कम लागत तकनीकी जीरो बजट फार्मिंग कृषि को लाभ का धंधा बनाने की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में संस्था के कर्मचारी राजेश विश्वकर्मा सुनील रजक अरुण रजक एवं अनुपम पांडे द्वारा प्रशिक्षण संपन्न कराने में सहयोग किया जा रहा है।