HOMEKATNIMADHYAPRADESH

मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ की बैठक में हुई विभिन्न विषयों पर चर्चा

कटनी। मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ जिला कटनी के जिलाध्यक्ष पूर्णेश उइके ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आज दिनांक 13 जुलाई को संघ कटनी की जिला कार्यकारिणी की बैठक रेस्ट हाउस सिविल लाइन में आयोजित की गई जिसमें कर्मचारियों की शासन स्थानीय विभागीय स्तर की समस्याओं जैसे स्थाई कर्मी दैनिक वेतन भोगी को शासन नियमानुसार अवकाश का लाभ एवं नियमित कर सातवां वेतनमान का लाभ दिया जाए नियमित भृत्य के पदीय दायित्व के अनुसार कार्य लिया जाए अंशकालीन कर्मचारी को कलेक्टर दर पर किया जाए आकस्मिक निधि भृत्य को नियमित पदस्थापना में कर अर्जित अवकाश का लाभ दिया जाए।

समस्त विभागों के नियमित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की वरिष्ठता सूची 01 अप्रैल 2025 की स्थिति में प्रकाशित की जाए रसोईया बहनों को माह अप्रैल के मानदेय का भुगतान किया जाए एवं प्रतिमाह समय पर मानदेय प्राप्त हो समस्त विभागों में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारी को श्रम विभाग द्वारा पुनरीक्षित वेतन के एरियर्स की राशि का भुगतान शीघ्र हो अन्य मुद्दों पर चर्चा कर निराकरण हेतु पत्राचार ज्ञापन दिया जाएगा।

इसके साथ ही एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण और प्रकृति संतुलन बनाए रखने के लिए संघ के उप प्रांताध्यक्ष श्री अजय गौतम का जन्मदिन आम नीम अमरूद आंवला अन्य पौधे रोपण कर मनाया गया कार्यक्रम में संघ के पदाधिकारी सदस्य सर्व श्री सौरभ सिंह राकेश जसूजा मनोज श्रीवास अजीमुद्दीन शाह हरीश बैन रामवतार विश्वकर्मा बाबूलाल अहिरवार शत्रुघन ज्ञानेंद्र पांडे प्रभु द्विवेदी मनोज दहिया राजेश विश्वकर्मा बालकदास हमीद खान रत्ना ठाकुर खुशबू रीना कोरी ललिता उषा निषाद राजकुमारी भागीरथ तिवारी बबलू चौधरी अर्चना जमुना आदि उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button