HOMEराष्ट्रीय

Delhi Case अंजलि की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुए खुलासे, पी रखी थी शराब

Delhi Case अंजलि की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुए खुलासे, पी रखी थी शराब

Delhi Case अंजलि की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासे हुए साथ वाली सहेली निधी ने भी राजफाश किये हैं। अंजली ने शराब पी थी। 
पीड़िता की ताजा ऑटोप्सी रिपोर्ट सामने आई है। इसके मुताबिक, रगड़ के कारण अंजलि के मस्तिष्क का अधिकांश हिस्सा कट गया था। उसकी खोपड़ी पूरी तरह खुल गई थी। छाती के पीछे की पसलियां निकली हुई थीं, रीढ़ की हड्डी टूट गई थी और उसके पूरे शरीर में कम से कम 40 चोटें थीं। मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के तीन डॉक्टरों के पैनल ने शव का परीक्षण किया था, जिसकी यह रिपोर्ट सामने आई है।
मृतक अंजलि की दोस्त निधि ने बताया है कि किस तरह दोनों एक होटल से न्यू ईयर की पार्टी मनाकर लौट रही थीं। निधि के मुताबिक, अंजलि नशे में थी, इसके बावजूद उसने स्कूटी चलाने की जिद्द की। एक्सीडेंट के समय निधि भी स्कूटी पर सवार थी। टक्कर के कारण वह दूर जा गिरी,
अंजलि, निधि और उनके अन्य दोस्तों ने दिल्ली की एक होटल में न्यू ईयर का जश्न मनाया था। अब होटल के कर्मचारियों और उस समय होटल में मौजूद लोगों के बयान भी सामने आ गए हैं। सभी ने बताया है कि अंजलि और उसके दोस्तों ने शराब पी और खूब हंगामा किया। इस कारण होटल में मौजूद दूसरे लोग भी परेशान हुए थे। इन लोगों ने आपस में खुद लड़ाई-झगड़ा भी किया था।

Show More
Back to top button