कोरोना से मौत के कम आंकड़े देने संबंधी खबरें भ्रामक : केंद्र

इस बीच, केंद्र सरकार ने मीडिया में आई उन खबरों को गलत, तथ्यहीन और भ्रामक बताया है जिसमें कहा गया है कि कोरोना महामारी की पहली और दूसरी लहर में हुई मौतों की संख्या कम बताई गईं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बयान जारी कर मीडिया की खबरों में किए गए दावों को गलत बताया है। इसमें कहा गया है कि कोरोना महामारी की पहली दो लहरों में हुई मौतों के सरकारी आंकड़े बहुत कम हैं। इनमें यह भी दावा किया गया है कि दोनों लहरों में कम से कम 30 लाख से ज्यादा लोगों की जान गई है।

बयान में कहा गया है कि देश में जन्म और मृत्यु दर्ज करने की ठोस व्यवस्था है। ग्र्राम पंचायत स्तर से लेकर जिला और राज्य स्तर तक यह सुव्यवस्थित तरीके से किया जाता है। यह पूरी प्रक्रिया भारत के महापंजीयक की निगरानी में होती है। कोरोना से होने वाली मौतों को दर्ज करने की व्यवस्था भी सरकार ने अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर बनाया है। कोरोना से होने वाली मौतों की सूचना राज्यों की तरफ से मुहैया कराई जाती हैं। केंद्र के स्तर पर उनका सिर्फ संकलन किया ज