HOME

नाबालिग से चार बच्चों का पिता कर रहा था दुष्कर्म, गर्भवती होने पर हुआ खुलासा

गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र में चार बच्चों के पिता द्वारा एक नाबालिग से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपित नाबालिग के साथ लंबे समय से दुष्कर्म कर रहा था। यह मामला तब सामने आया, जब नाबालिग नाबालिग गर्भवती हुई। नाबालिग को पेट में दर्द उठा तो उसे स्वजन उसे उपचार के लिए अस्पताल लाए, जहां डाक्टरों ने बताया कि वह गर्भवती है। यह सुनकर स्‍वजनों के होश उड़ गए। पूछने पर नाबालिग ने बताया कि उससे डरा-धमकाकर दुष्कर्म किया जा रहा था। स्वजनों की शिकायत पर आरोपित 36 वर्षीय बबलू पटेल पर दुष्कर्म का मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया गया। उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Show More
Back to top button