MADHYAPRADESH

Lokayukta Raid: कार्यपालन यंत्री 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

Lokayukta Raid

Lokayukta Raid सीधी । लोकायुक्त रीवा की टीम ने मंगलवार को लोक निर्माण विभाग सीधी के कार्यपालन यंत्री को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ कार्यालय में ही पकड़ा है।

कार्रवाई के बाद से महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। कार्यपालन यंत्री डीके सिंह ने बिल पास कराने के एवज में सीधी नगरपालिका के वार्ड क्रमांक 20 के पार्षद हल्के सोनी से रिश्वत की मांग की थी, जिसकी शिकायत पार्षद ने लोकायुक्त रीवा की। जांच के दौरान शिकायत सही पाए जाने पर लोकायुक्त रीवा की टीम ने कार्रवाई की।

कार्रवाई दल में शामिल लोकायुक्त निरीक्षक जियाउल हक ने बताया कि हल्के सोनी ने लोकायुक्त कार्यालय रीवा में शिकायत की थी कि लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री बीस लाख रुपये के निर्माण कार्य का बिल पास करने के लिए दो लाख रुपये की रिश्वत मांग कर रहे हैं।

इससे पहले वह दस हजार रुपये रिश्वत ले चुके हैं। मंगलवार को शिकायत के आधार पर लोक निर्माण विभाग के कार्यालय में छापामार कार्रवाई की गई। कार्यपालन यंत्री को पकड़े जाने के बाद देर शाम तक उधा विश्राम गृह में कार्रवाई चलती रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button