HOMEKATNIMADHYAPRADESH

Breaking कटनी के जेपीवी DAV स्कूल में 12 वीं के छात्र की संदिग्ध मौत, कहीं ठंड तो कारण नहीं?

क्या जिसका डर वही हुआ? कटनी के एक स्कूल में 12 वीं के छात्र की संदिग्ध मौत कहीं ठंड तो कारण नहीं?

कटनी। क्या जिसका डर वही हुआ? कटनी के एक स्कूल में 12 वीं के छात्र की संदिग्ध मौत की खबर मिल रही है। लोग इसे ठंड का कारण बता रहे हैं। किंतु छात्र 12 वीं का है लिहाजा मामला ठंड से जुड़ा है यह सन्देहास्पद है। यह घटना जेपीवी डीएवी स्कूल की बताई जा रही है।

छात्र 12 वी कक्षा का था, जमुना प्रसाद विश्कर्मा स्कूल कुठला का प्रतीक आर्य पिता मिथलेश आर्या उम्र 17 वर्ष अचानक स्कूल में ही चक्कर खा कर गिर गया जिसे जिला अस्पताल कटनी लाया गया तो डॉ ने उसे मृत घोषित कर दिया। जांच जारी है।

वैसे आपकी विगत एक सप्ताह से कटनी में स्कूलों में अवकाश या समय बढाये जाने की मांग की जाती रही है। कलेक्टर ने एक दिन पहले समय तो बढ़ा दिया लेकिन सब जानते हैं कि वर्तमान में सुबह 11 बजे के बाद ही ठंड मामूली कम हो रही पूरे दिन शीतलहर चलने से लोग परेशान हैं ऐसे में 9 बजे भी बच्चों का बाहर निकलना खतरे से खाली नहीं।

news updating..

Show More
Back to top button