Bird Flu अब बर्ड फ्लू की दस्तक, 100 पक्षी मरे, 25000 पक्षियों को मारने की तैयारी

Bird Flu अब बर्ड फ्लू की दस्तक, 100 पक्षी मरे, 25000 पक्षियों को मारने की तैयारी

Bird Flu in Maharashtra । महाराष्ट्र के ठाणे ज़िले के शाहपुर तहसील के वेहलोली गांव में एक पोल्ट्री फार्म में करीब 100 मुर्गियों की अचानक मौत हो जाने से हडकंप मच गया है। ठाणे के डीएम और कलेक्टर राजेश जे. नार्वेकर ने कहा है कि बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए उनके नमूने पुणे की एक प्रयोगशाला में भेजे गए हैं। डीएम राजेश जे. नार्वेकर ने साथ ही कहा है कि अगले कुछ दिनों में प्रभावित पोल्ट्री फार्म के एक किलोमीटर के दायरे में आने वाले करीब 25,000 पक्षियों को मारा जाएगा। ज़िला पशुपालन विभाग को संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए उपाय करने का आदेश दिया गया है।

वहीं ठाणे जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) डॉ. भाऊसाहेब डांगडे ने कहा कि शाहपुर तहसील के वेहरोली गांव में एक पोल्ट्री फार्म में लगभग 100 पक्षियों की मौत हो गई। टेस्ट में पता चला है कि पक्षियों के मौत H5N1 एवियन इन्फ्लूएंजा के कारण हुई थी।डांगडे ने कहा कि जिले का पशुपालन विभाग अन्य पक्षियों में संक्रमण को फैलने से रोकने के उपाय करेगा।

Exit mobile version